Wednesday, March 19, 2025
spot_img
Homekhushinagarसिंघाड़ी धुस पर अवैध बालू खनन चरम पर, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

सिंघाड़ी धुस पर अवैध बालू खनन चरम पर, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

अवधनामा संवाददाता(शकील अहमद)

कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के सिंघाड़ी धुस पर खनन माफियाओं के मुफीद साबित हो रहा

खैरेटवा, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र कप्तागंज के सिंघाड़ी धुस पर इन दिनों अवैध भू खनन माफिया सक्रिय हो गए है। बिना रोक टोक के खेतो में जेसीबी मशीन से लाल मिट्टी खनन कर राजस्व का भारी नुकसान पहुंचा रहे है। इतना ही नही उस मिट्टी को ट्रेक्टर ट्राली तथा डम्फर से भर कर सड़को पर दौड़ाते हुए तेज रफ्तार में लेकर जा रहे हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है।

बता दें कि कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के सिघाडी धुस पर
पिछले कई दिनों से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन माफिया इसका कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं जो बेखौफ लाल मिट्टी लड़ी ट्रेक्टर ट्राली व डम्फर को तेज गति से सड़को पर लेकर चल रहे है जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौन साधे हुए है। बताया जा रहा कि खनन माफिया के चालको द्वारा टारगेट पूरा करने के चक्कर में हमेशा हनुमान गियर में ही गाड़ी को चलाया जा रहा हैं। इतना ही नही ट्रेक्टर पर बंधा बाजे को फूल आवाज में चलाकर चलते हैं जिससे रोड पर हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जब यह चलते हैं तो दूसरे यात्रियों के भय के चलते रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस गतिविधि से परेशान कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार को अवधनामा के संवादाता को सूचित किया, मौके पर पहुंच कर संवादाता ने मौके का पड़ताल किया तो वास्तविकता सामने आई जिसमे जे सी बी रजिo नम्बर UP57AT4464 से लाल बालू डम्फर पर लोड कर रही थी तथा 10 मीटर की दूरी पर एक और जेसीबी रजिस्ट्रेशन नंबर UP57AT6548 ट्रॉलियों पर लाल बालू लोड कर रहा था यह प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है। बताते चलें कि इस खनन की ख़बर पिछले 13 अक्टूबर को अवधनामा अखबार के माध्यम से प्रकाशित किया गया था लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कि गई।

इस संबंध में कप्तानगंज उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव से टेलीफोनिक वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मैं बाहर हूं। जबकि तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी से वार्ता करने की कोशिश की गई तो वह फोन नही उठाए काट दे रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular