Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiअवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक शातिर गिरफ्तार दूसरे की तलाश

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक शातिर गिरफ्तार दूसरे की तलाश

अवधनामा संवाददाता

देवा बाराबंकी। थाना देवा पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से कुल 16 निर्मित, 05 अर्द्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि थाना देवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कालिका प्रसाद पुत्र वसन्त लाल बढई निवासी ग्राम कोहना थाना सदर जनपद लखीमपुर खीरी को टीपहार के जंगल से गिरफ्तार कर कब्जे से 10 तमंचा 12 बोर, 06 315 बोर तमंचा, 05 अर्द्धनिर्मित, 03 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, 02 टार्च, एक साइकिल एवं 500 रुपये नकद बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध थाना देवा पर शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त कालिका अपने अन्य साथी जय सिंह पुत्र स्व० मनोहर लाल निवासी मोतीराम पुरवा थाना देवा के साथ मिलकर काफी दिनों से अवैध असलहा बनाकर मांग के अनुसार बेचने का कार्य करता है। अभियुक्तगण को जनपद खीरी, सीतापुर, बाराबंकी आदि अन्य जनपदों में अगर कोई असलहा बनाने के लिए बुलाता है तो ये लोग किसी सूनसान जगह पर रात्रि में असलहा बनाने का कार्य करते हैं। अभियुक्तगण लोहे की दुकानों से जैसे तवा, मोटी चादर, साइकिल की दुकान से साइकिल की पहिया की तीली, मडगार्ड की तीली, हार्डवेयर की दुकान से स्क्रू, पेंच, लोहे की पाइप, लकड़ी तथा मोटर साइकिल पार्ट्स की दुकान से स्प्रिंग, पहिये वाली तीली आदि अन्य सामान खरीद कर अवैध शस्त्र बनाते है। अभियुक्तगण नया असलहा बनाने का ढाई से तीन हजार रुपये लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कालिका प्रसाद यहां पर अपने साथी जयसिंह के कहने पर असलहा बनाने के लिए आया था। अभियुक्तगण खराब असलहों की मरम्मत का भी कार्य करते हैं। असलहा बनाने में जय सिंह सहयोग करता है। वांछित अभियुक्त जयसिंह की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।01

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular