Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeनवनिर्वाचित महापौर डॉ.अजय से आईआईए प्रतिनिधि मण्डल ने की भेंट

नवनिर्वाचित महापौर डॉ.अजय से आईआईए प्रतिनिधि मण्डल ने की भेंट

अवधनामा संवाददाता

नगर विकास के साथ-साथ उद्योगों के प्रोत्साहन पर सहयोग की जतायी आशा

सहारनपुर। आईआईए चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना के नेतृत्व में उद्यमियों का प्रतिनिधि मण्डल नवनिर्वाचित महापौर डॉ.अजय सिंह से मिला और उनके विजयी होने पर हर्ष जताते हुए आशा जतायी कि वह नगर व क्षेत्र के विकास के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी अपना पूर्ण सहयोग देते हुए उद्योगों को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे।
आज दिल्ली रोड स्थित डॉ.अजय सिंह के आवास पर पहुंचे उद्यमियों के प्रतिनिधि मण्डल ने नवनिर्वाचित महापौर डॉ.अजय सिंह को विजयी होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर इस पद पर सुशिक्षित व्यक्ति का निर्वाचन होना नगर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आईआईए सहारनपुर चैैप्टर के समस्त सदस्यों की ओर से सहारनपुर नगर निगम के विजयी महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है, क्योंकि देश, प्रदेश एवं सहारनपुर शहर में आपकी सरकार है। इसलिए विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ेगी। साथ ही कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में नगर निगम से संबंधित समस्याओं के संबंध में वह प्रत्येक माह एक बैठक आईआईए के साथ अवश्य करें, ताकि औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान समय से हो सकें। अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने डॉ.अजय कुमार सिंह को संस्था की मासिक पत्रिका भेंट की गई। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण राजीव सिंघल, आरके धवन, चैैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, अशोक गांधी, केएल अरोड़ा, सुधाकर अग्रवाल, संजीव अरोड़ा, हरजीत सिंह, विनय दहूजा, संजय बजाज, राजेश गुप्ता, परमजीत सिंह, ऋषभ अग्रवाल, सुरेंद्र मोहन कालड़ा, विकास मलिक, दीपक बंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular