Thursday, May 2, 2024
spot_img
Homekhushinagarटीबी के लक्षण दिखे तो छुपाये नही- गुड़िया शर्मा

टीबी के लक्षण दिखे तो छुपाये नही- गुड़िया शर्मा

अवधनामा संवाददाता

सात लक्षणयुक्त लोगो का जांच हेतु लिया गया बलगम

जनसहयोग से ही होगा टीबी मुक्त भारत- आशुतोष

कसया, कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी कसया पर कार्यरत क्षयरोग पर्यवेक्षक एवं सीएचओ सिरसिया खोइया द्वारा टीबी जागरूकता समुदाय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि जनसहयोग से ही भारत की टीबी मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने ने कहा कि जिनको भी दो सप्ताह से ज्यादा खांसी,बलगम आना,बुखार होना,रात में पसीना आना,भूख न लगना,वजन कम होना आदि लक्षण दिखे तो ऐसे व्यक्ति तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें। श्री मिश्र ने कहा कि जब तक हम सभी मिलकर राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम को जनांदोलन नही बनायेगे तब तक हमें सफलता नही मिलेगी। सीएचओ गुड़िया शर्मा ने कहा कि जिनके भी टीबी के लक्षण दिखे तो वे छुपाये नही,तत्काल बताये। ताकि उस व्यक्ति का समय पर जाँच एवं उपचार हो सके। उन्होंने ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क है जाँच,उपचार साथ ही सरकार रोगियों के खाते में प्रति माह पाँच सौ रुपये पोषण भत्ता के रूप में दे रही है। इस दैरान सात सम्भावित लक्षण वाले बृद्ध जनों एवं महिलाओं के सैम्पल एकत्रित कर जाँच हेतु लाया गया। इस दौरान एसटीएस शाहिद अंसारी, सैम्पल ट्रांसपोर्टर घनश्याम प्रसाद, आशा ममता देवी, पुष्पलता, संध्या कुशवाहा, शम्भूनाथ, उर्मिला देवी, निर्मला, राजन निषाद आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular