आसपास सफाई रखें तो मिलेगी संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा : डा.बक्शी

0
524

अवधनामा संवाददाता

संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय बैठक में लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश
अभियान की सफलता के लिए पूरी गंभीरता से निभाएं दायित्व

ललितपुर। सीएमओ सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर विभागीय बैठक हुई। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाए जाने हैं। इसे ध्यान में रखकर अगले माह विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। यह अभियान 01 जुलाई से आरंभ होकर 31 जुलाई 2022 तक चलेगा। दस्तक अभियान 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई को समाप्त होगा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपदवासियों को संचारी रोगों के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देशानुसार चलाया जाना है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में नगर पालिका,नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि आशा कार्यकर्ता एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चिन्हित बीमारियों के लक्षणयुक्त लोगों की सूची तैयार करेंगे। इसके उपरांत फ्रंटलाइन वर्कर्स लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम पता मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण ई कवच पोर्टल पर डिजिटली अपलोड करेंगे। इसके उपरांत डेटा यूडीएसपी (यूनीफाईड डिजीज सर्वेलेंस पोर्टल) पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस बात का ध्यान रखना है कि दूषित पानी को किसी भी स्थान पर एकत्र न होने दें, ताकि मच्छरों के लार्वा उत्पन्न न हो सकें। यदि हम सभी अपने आसपास सफाई रखेंगे तो हमें विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी। सभी विभाग अपनी कार्य योजना बनाकर अभियान को सफल बनाएंगे। जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी ने बताया कि जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान शुरू होगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से जनपदवासियों को सचारी रोगों के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे। जिलाधिकारी द्वारा मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनपद में संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा.छत्रपाल सिंह, डीपीएम रजिया फिरोज, डीसीपीएम गणेश, डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डा.सुमित बघेल, यूनिसेफ से ज्योति तिवारी, जीआईसी के पूर्व प्रधानाचार्य अरुणबाबू शर्मा, सीडीपीओ, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक हरिश्चन्द्र नामदेव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्षय रोगियों पर रहेगी नजर
विगत वर्षों के अभियानों की भांति माह जुलाई 2023 में संचालित किये जाने वाले दस्तक अभियान में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रत्येक घर पर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेंगी। इसी प्रकार प्रत्येक घर पर कुष्ठ रोग के प्रति भी संवेदीकरण का कार्य जाएगा।
इनकी होगी सूची तैयार
बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुष्ठ रोग तथा फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची तैयार होगी।
फोटो-पी3

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here