पुलिस ने एम्बुलेंस रोकी तो …

0
156

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहाँ आम आदमी से लेकर सरकार तक असहज हो गई है. अस्पतालों में बेड नहीं है, आक्सीजन नहीं है, एम्बुलेंस नहीं है. ऐसे हालात में महाराष्ट्र के शिर्डी जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आयी है. यहाँ पुलिस ने एक एम्बुलेंस पकड़ी है जिसमें अस्पताल जा रहा मरीज़ नहीं बल्कि बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी. यानि शराब तस्करों ने एम्बुलेंस के ज़रिये शराब की तस्करी शुरू कर दी है.

शिर्डी में सड़क पर तेज़ रफ़्तार में दौड़ रही एम्बुलेंस को जब पुलिस ने रोका तो उसमें मरीज़ के बजाय शराब की पेटियां लदी थीं. पुलिस को एम्बुलेंस में करीब 23 हज़ार रुपये की शराब मिली है. पुलिस ने इस शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : कोरोना के हमले में तीन पीढ़ियों की मौत, कोई चिराग जलाने वाला भी नहीं

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर से दहशत

यह भी पढ़ें : पतंजलि में मिले कोरोना के 83 मरीज़, बाबा रामदेव की भी होगी जांच

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीज़ की हो गई मौत तो अस्पताल ने उतार लिए जेवर

महाराष्ट्र में कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने दुकानों को अब सिर्फ सुबह सात बजे से 11 बजे तक ही खोलने का आदेश दिया है. शराब की दुकानें बंद होने की वजह से शराब पीने वालों के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है. ऐसे में शराब तस्करों ने शराब की तस्करी शुरू कर दी और एक शहर से दूसरे शहर तक शराब पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल शुरू कर दिया.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here