आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित

0
1302

अवधनामा संवाददाता

इन्फेंट जीसस एवं एसपीएस स्कूल के बच्चों ने खुशी मनायी

सहारनपुर। आईसीएसई बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं ने खुशियां मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए सेल्फी भी ली।
आज आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जनपद में इन्फेंट जीसस व सहारनपुर पब्लिक स्कूल इस बोर्ड के विद्यालय है और आज बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चे सुबह से ही उत्साहित थे। जैसे ही इंटर नेट पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, तो परिणाम को देख बच्चों के चेहरे खुशी से झूम उठे। इस दौरान इन्फेंट जीसस स्कूल की प्रधानाचार्य ने मिस लोरीना सिमलाई ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अच्छे नम्बरांे से उत्तीर्ण हुए है, जिससे विद्यालय का मान बढ़ा है। उन्होंने सभी बच्चों को मिठाई खिला उनकी सफलता पर बधाई दी। जिसमें इन्फेंट जीसस स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा अनन्या के 96.6 प्रतिशत अंक, प्रभजीत कौर ने 94.2 एवं अब्दुल अहाद ने 93.2 एवं महिमा वत्स ने 87 प्रतिशत अंक साइंस स्ट्रीम मंे प्राप्त किये। वही कॉमर्स स्ट्रीम में दृष्टि भारद्वाज ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। गौरव सूरी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया। इसके अलावा सहारनपुर पब्लिक स्कूल में दसवीं क्लास की छात्रा ने 96.2 प्रतिशत अंक एवं 12वीं क्लास की छात्रा आयुषी ने 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल का नाम रोशन किया। कुछ बच्चों ने डॉक्टर तो कुछ आईएएस व पीसीएस की तैयारी को लेकर सीरियस दिखायी दिये और सभी ने इच्छा जताई कि वह बड़े होकर अधिकारी डॉक्टर बनना चाहते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं के अलावा मिस लुरेना सिमलाई प्रिंसिपल, रोहित, पुनीत, राकेश, विधि, नीरज के अलावा अन्य छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here