मैं आपका सेवक बनकर सेवा करूंगा-पद्माकर

0
380

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। नगर पालिका परिषद के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है प्रत्याशी मतदाताओं में पेट बनाने के लिए जनसंपर्क वादे इरादों के वादे बढ़ते जा रहे है । इसी बीच निर्दल प्रत्याशी सैनिक ष्चुनाव निशान को लेकर व्यापारी नेता पद्माकर काशीराम आवास में चुनावी बैठक मै बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ चुनाव में ष्सैनिक ष्निशान पर मत देकर विजई बनाने का संकल्प लिया हर समय सुख दुख में खड़ा रहने वाले हम लोगों के नेता को इस बार ष्सैनिक ष्चुनाव निशान पर मुहर लगाकर विजई बनाएंगे स अपने संबोधन में पद्माकर लाल वर्मा ने कहा कि हम आपके आशाओं पर खरा उतरूंगा । आपकी सेवक बनकर सेवा करूंगा स आप हमें अवसर दें स इस अवसर पर व्यापारी नेता सूऑल प्रसाद गौड़ पल्लू सिंह विजय प्रताप एडवोकेट अजय सिंह समर भाई श्याम नारायण पलटू सेठ श्रीनाथ दिनेश चंद्र छेदी इत्यादि उपस्थित थे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here