Monday, May 13, 2024
spot_img
HomeLucknowह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा को...

ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा को दिया विस्तार

टेलीमेडिसिन क्लीनिक ‘स्पर्श संजीवनी’ को किया लॉन्च

• एचएमआईएफ की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल ‘स्पर्श संजीवनी’ के तहत उत्तर प्रदेश के मंगलपुर, मूसानगर, राजपुर, मचरेहता और पिसावन गांवों में होगी टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स की पहुंच
• नर्सों द्वारा संचालित इन क्लीनिक्स के माध्यम से वंचित वर्ग के लोगों को मिलेगी किफायती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, प्रदेश के कानपुर देहात एवं सीतापुर जिलों में 2.5 लाख से ज्यादा लोगों को होगा लाभ
• जल्दी जांच और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर तक सबकी पहुंच को प्राथमिकता में रखा जाएगा

लखनऊ: हृयूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की सीएसआर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने आज उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात और सीतापुर जिलों के मंगलपुर, मूसानगर, राजपुर, मचरेहता और पिसावन गांवों में टेलीमेडिसिन क्लीनिक का उद्घाटन किया। राज्य में कुल 5 टेलीमेडिसिन क्लीनिक परिचालन में होंगे। ये टेलीमेडिसिन क्लीनिक एचएमआईएफ की सामाजिक पहल ‘स्पर्श संजीवनी’ का विस्तार हैं, जिसके तहत टेक्नोलॉजी की मदद से ग्रामीण भारत में गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने पर जोर दिया गया है।
इस उद्घाटन के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एवीपी एवं वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट अफेयर्स श्री पुनीत आनंद ने कहा, ‘ह्यूंडई ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी ग्लोबल सीएसआर फिलॉसफी ‘कॉन्टिन्यू’ के तहत विभिन्न सीएसआर पहल के माध्यम से हम अपने सीएसआर पिलर ‘होप’ के अंतर्गत कई तरह से समाज को कुछ देने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा मानना है कि विकास के लिए स्वस्थ आबादी होना बहुत महत्वपूर्ण है और इस दिशा में हमारे ‘स्पर्श संजीवनी’ टेलीमेडिसिन क्लीनिक मेट्रो शहरों के विशेषज्ञों को ग्रामीण आबादी से जोड़ते हुए गांवों में गुणवत्तापूर्ण कंसल्टेशन सर्विस सुनिश्चित कर रहे हैं। इनका उद्देश्य समय के साथ समाज के संपूर्ण हेल्थ इंडेक्स में सुधार करना और कर्मियों की उपस्थिति बढ़ाते हुए एवं बेहतर आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डालना है।’
उत्तर प्रदेश में 5 नए टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स के साथ यह नेटवर्क और विस्तारित होगा। अभी राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा और हरियाणा में ‘स्पर्श संजीवनी’ के तहत 25 टेलीमेडिसिन क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। अब इनकी कुल संख्या 30 हो गई है। उत्तराखंड में भी क्लीनिक खोलने की तैयारी है और जल्द ही इनके उद्घाटन की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में इन क्लीनिक से कुल 2.5 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ होगा।
इन टेलीमेडिसिन क्लीनिक्स का संचालन एक नर्स के माध्यम से होता है। पहले नर्स मरीज को देखती है और उसकी परेशानी के आधार पर वीडियो कॉल के माध्यम से पैनल में शामिल सही विशेषज्ञ से जोड़ती है। कंसल्टेशन के बाद नर्स प्रिस्क्रिप्शन लिखती है और दवा देती है। इसमें फॉलोअप्स भी किए जाते हैं। दवा समेत पूरी प्रक्रिया के लिए मरीज को मात्र 100 रुपये का शुल्क चुकाना होता है। इन क्लीनिक्स में एक लैब भी जुड़ी है, जहां सामान्य पैथोलॉजी एवं ब्लड टेस्ट की सुविधा मिलती है। गंभीर मामलों को जिला स्वास्थ्य केंद्रों में और उन जिलों के अन्य सरकारी मल्टीस्पेशियलिटी अस्पतालों में रेफर किया जाता है, जहां स्पर्श संजीवनी टेलीमेडिसिन क्लीनिक संचालित हो रहे हैं।
इन क्लीनिक्स का संचालन अग्रणी सामाजिक उद्यम कर्मा हेल्थकेयर के सहयोग से किया जा रहा है। अन्य राज्यों में संचालित हो रहे क्लीनिक्स को लोगों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। कई बीमारियों का उनके शुरुआती स्तर पर ही इलाज होने से उन्हें गंभीर होने से बचाने में सफलता मिली है। कैंसर स्क्रीनिंग, नेत्र जांच और जनरल स्क्रीनिंग के लिए समय समय पर हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
इस पहल के माध्यम से ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य एक बार में एक राज्य के एक जिले पर केंद्रित करते हुए देश के हेल्थ इंडेक्स में सुधार करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular