Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homekhushinagarरोजगार मेले में सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

रोजगार मेले में सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। सुकरौली विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली बाजार में स्थित धारा रावल निजी आईटीआई संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में कुल पंजीकृत 280 अभ्यर्थियों में से 108 व्यक्तियों जो डिप्लोमा एवं आईटीआई तथा अन्य व्यावसायिक शिक्षा डिग्री धारक थे उनका चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया गया।
इस रोजगार मेले में बीकेटी टायर्स, यजाकी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, यमहा टायर्स, फ्लिपकार्ट, नवोदित फाउंडेशन, ए ए रेड हिल्स लिमिटेड जैसी कंपनियों ने रोजगार मेले में युवाओं का साक्षात्कार लिया तथा उनकी योग्यता के आधार पर चयन प्रक्रिया को पूरा किया। संस्थान के प्रबंधक गजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विकासखंड स्तरीय इस रोजगार मेले में समय-समय पर इस संस्थान में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलता है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव डाक्टर गौरव सिंह, प्रधानाचार्य एनपी प्रजापति, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार पांडेय, जिला कौशल प्रबंधन अभय श्रीवास्तव, पारस प्रसाद कार्यदेशक आईटीआई नौरंगिया सहित विभिन्न कंपनियों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular