Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeMarqueeकितना अद्भुत होगा नजारा, जब भोजन होगा हमारा तुम्हारा: कौशल किशोर

कितना अद्भुत होगा नजारा, जब भोजन होगा हमारा तुम्हारा: कौशल किशोर

अवधनामा संवाददाता

सिधौली (सीतापुर)। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंसन सेंटर लखनऊ में डॉक्टर अंबेडकर का मिशन पूरा करने में भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका पर जातिविहीन शोषणविहीन समाज की स्थापना पर वैचारिक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर अंबेडकर के मिशन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं। अंतिम गरीब व्यक्ति के पास अपना निजी घर हो, प्रधानमंत्री आवासीय योजना लाकर जनता को लाभ देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। सौभाग्य योजना लाकर जनता को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का कार्य किया। जल शक्ति मंत्रालय का गठन करके हर खेत को पानी हर पेड़ को पानी 2024 तक प्रत्येक घर में पानी का पाइप लाइन बिछाकर पीने का शुद्ध पानी देने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया। 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन प्रधानमंत्री देने का कार्य कर रहे हैं। आयुष्मान योजना से 50 करोड़ जनता को मुफ्त इलाज मिल रहा है। उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ जनता को गैस चूल्हा देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। 16 करोड़ जनता को किसान सम्मान निधि देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। हर घर को शौचालय देने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं गरीब मजदूर किसान सभी तक पहुंच रही है। डाक्टर अंम्बेडर जयंती पर विशाल वैचारिक सम्मेलन में सभी को अपने लिए व अपने साथी के लिए भोजन लेकर आना है। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी एक पंक्ति में एक साथ बैठकर भोजन करेंगे। कितना अद्भुत नजारा होगा जब भोजन होगा हमारा तुम्हारा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular