आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ ऐतिहासिक समापन

0
214

अवधनामा संवाददाता

आयोजकों के साथ-साथ सहयोगियों को भी किया गया मंच से सम्मानित

इटावा। नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार मैं प्रतिवर्ष सालों से आयोजित हो रहे 17 वे जैन संस्कार शिक्षण शिविर का रविवार को शानदार समापन किया गया।मीडिया प्रभारी सकल जैन समाज के आराध्य जैन ने उक्त जानकारी दी।आगे उन्होंने बताया कि समापन समारोह को भव्यता से आयोजित कर 300 से ज्यादा पुरस्कार बच्चों में वितरित किए गए।महिला मुमुक्षु मंडल की ओर से पार्श्वनाथ प्रबंध समिति व शिविर के सहयोगीयों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।पुरस्कार शिक्षण कक्षाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लोगों को दिया गया।पुरस्कारों का दायरा इतना बड़ा था कि कुछ बच्चों को एक दर्जन से ज्यादा पुरस्कार मिले जिन्हें उन्हें झोला में भरकर अपने घर ले जाना पड़ा।पुरस्कारों में बच्चों को संपूर्ण ज्ञानवर्धक जिनवाणी इंद्रजीत,शिवकांत जैन परिवार के सहयोग से सभी को प्रदान की गई जिससे बच्चे घर पर ही जैन धर्म को पढ़ व सीख सकें एवं धर्म के मार्ग में आगे बढ़े और पुरस्कारों को महिला मुमुक्षु मंडल एवं अन्य विशेष सहयोगियों के सहयोग से बच्चों में वितरित किया गया।सर्वप्रथम बाहर से पधारे हुए विद्वान अक्षय शास्त्री, हर्षित शास्त्री,उत्सव शास्त्री एवं नगर के ही अच्युतकांत शास्त्री के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी मोनिका मानो जैन व टिया जैन के साथ-साथ स्थानीय शिक्षक कृति जैन, क्षमा जैन, सौम्या जैन के अलावा लुधपुरा शिविर सहयोगी अंजलि जैन को भी सम्मानित किया गया।इस शिविर के प्रभारी आराध्य जैन व निकेतन जैन को सम्मानित करते हुए उनके समर्पण,बुद्धिमत्ता के लिए उपस्थित जनसमूह ने उनका आभार प्रकट किया व सफल आयोजन की उन्हें बधाई दी।शिविर में आयोजित हुई विभिन्न कक्षाओं एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान जिनवाणी में कल्पना जैन, निबंध में सृष्टि जैन,भाषण में रिया जैन व कंठ पाठ प्रतियोगिता में स्वस्ति जैन ने प्राप्त किया एवं आयोजित हुई विभिन्न कक्षाओं में शिशु वर्ग आध्या जैन,बाल वर्ग प्रथम सक्षम जैन,बाल वर्ग द्वितीय आशी जैन,किशोर वर्ग तनवी जैन व प्रोर्ण वर्ग में मोनिका जैन को प्राप्त हुआ। शिविर की समस्त कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने टैलेंट को प्रदर्शित करने के लिए शिविर चैंपियन का खिताब सक्षम जैन,आशी जैन व तनवी जैन को मिला।
कार्यक्रम प्रभारी आराध्य जैन व निकेतन जैन द्वारा बताया गया इस तरह के संस्कार शिविर विभिन्न प्रदेशों के अनेक शहरों में आयोजित किए जाते हैं जिसमें शिविर का निरीक्षण करने आए निरीक्षकों की टीम द्वारा नगर के इस जैन संस्कार शिक्षण शिविर को टॉप श्रेणी में शामिल करते हुए आयोजकों को प्रशंसा करते हुए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी एवं भविष्य में भी इस तरह के बड़े आयोजनों को आयोजित करवाने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम में राजेश जैन,अमित जैन गोल्डन,तन्मय जैन,अनुपम जैन,नवीन जैन,राकेश जैन,धर्म प्रकाश जैन, शिवकांत जैन,अभिषेक जैन,वैभव जैन, सुनील जैन टेलीकॉम,सुबोध जैन,विनोद जैन,अशोक जैन,सुधा जैन,साधना जैन, ज्योति जैन,लता जैन,अमिता जैन,मोती रानी जैन,लाली जैन,स्नेहलता जैन, प्रियंका जैन आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here