हिंदी भारत की आत्मा है- प्रो0 सदानन्द

0
141

अवधनामा संवाददाता

हिंदी दिवस पर उदित नारायण पीजी कालेज में हुआ सम्मान समारोह

कुशीनगर। हिंदी दिवस के अवसर पर उदित नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में सम्मान समारोह और “लोक साहित्य और भारतीय जीवन” विषय पर एकदिवसीय व्याख्यान सम्पन्न हुआ। 10 जनवरी 2023 को महाविद्यालय के संवाद भवन में ख्याति लब्ध साहित्यकार एवं काशी हिंदू विश्विद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर तथा नवनियुक्त कुलपति (श्री शंकराचार्य प्रोफेशन यूनिवर्सिटी जुनवानी, भिलाई) का भव्य स्वागत हुआ। साथ ही उनकी पत्रिका ‘साखी’ के रहीम नामक विशेषांक का अनावरण भी हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर सदानंद शाही ने अपने वक्तव्य में जीवनानुभूति और संघर्षों के परिप्रेक्ष्य में बात रखी। लोक साहित्य और संवेदना के फल स्वरूप आधुनिक हिंदी की दशा और दशा एवं उसकी प्रासंगिता पर सभी पाठकों को अभिसिंचित किया, भाषा किस प्रकार मनुष्य की संवेदना से जुड़कर अपनी सांस्कृति चेतना को परिष्कृत करता है, इस पर शाही ने विशदता पूर्वक बात की। शाही की बी.ए. और एम.ए. की पढाई उदित नारायण पोस्ट ग्रेजुएट कालेज से ही हुई है और छात्र जीवन मे छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। अध्यक्षीय उदबोधन हिंदी विभाग के अवकाश प्राप्त आचार्य डॉ. प्रेम चंद सिंह ने दिया और कुलपति के साथ अपने जीवंत अनुभवों को साझा किया। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान कॉलेज की यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी जी ने किया। आभार ज्ञापन हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनूप पटेल जी ने किया। विषय प्रवर्तन तथा मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. विजय प्रताप निषाद ने किया।

इस अवसर पर डॉ सी बी सिंह, डॉ विजय बहादुर सिंह, डॉ संजय सिंह, नरोत्तम तिवारी, डॉ आनंद कुमार गौंड, ऐश्वर्य पाठक, डॉ. आशुतोष सिंह, अनिता सिहँ, शमशेर मल्ल सहित समस्त छात्र – छत्राएँ मौजूद रहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here