Monday, May 13, 2024
spot_img
HomeMarqueeहिण्डाल्को में पौधरोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का लिया गया...

हिण्डाल्को में पौधरोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का लिया गया संकल्प

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /रेणुकूट। विकास के नाम पर जहां एक ओर कुछ लोग हाथों में कुल्हाड़ी लेकर तैयार खड़े हैं वहीं दूसरी ओर कुछ संस्थान ऐसे भी हैं जो पेड़ों के संरक्षण हेतु मुट्ठी बांधे बुलंद हैं। इन्हीं संस्थानों में से एक है हिण्डाल्को, जो सदैव पर्यावरण को लेकर सजग रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी हिण्डाल्को में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त रखने के संकल्प के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत चाचा कॉलोनी स्थित भगवान अवधूत राम आश्रम परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर सैकड़ों पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अल्युमिना विभाग के प्रमुख एन. एन. रॉय, रिडक्शन प्लांट हेड- जे.पी. नायक ने कार्बन-डाई-ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने व प्राकृतिक संपदा के उपयोग के दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की नसीहत दी।

इस बार की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम- “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” है जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम में हिण्डाल्को पर्यावरण विभाग के प्रमुख श्री मुकेश मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री एन. एन. रॉय ने पिछले वर्ष संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए प्रयासों की व्यापक चर्चा की। उन्होंने प्लांट से लेकर कॉलोनी में पौधरोपण को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सभी से सहयोग और सुझाव की अपील की। वहीं श्री जे.पी. नायक ने सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग में न लेने की सलाह दी। उन्होंने इसे पर्यावरण के लिए बेहद घातक बताया। इस अवसर पर पर्यावरण विभाग श्री अविनेष चौहान ने पर्यावरण संरक्षण हेतु हरित शपथ दिलाई एवं श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक श्री सतीश पाई द्वारा प्रेषित पर्यावरण संदेश को पढ़कर सुनाया। वहीं मंच संचालन पर्यावरण विभाग के श्री के. के. सिंह एवं सीएसआर विभाग के श्री राजेश सिंह द्वारा बेहद कलात्मक अदाज़ में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली की 7 थीम- “सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करना, ऊर्जा संरक्षण, पानी बचाओ, शाश्वत खाद्य प्राणाली को अपनाना, कचरे को कम करना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाना और ई-कचरे को कम करना” से भी अवगत कराया।

हिण्डाल्को पर्यावरण विभाग एवं सीएसआर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य एवं जादू के माध्यम से वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरुक किया गया। इसी क्रम में पॉलिथीन का बहिष्कार करने हेतु जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कपड़े के झोले भी वितरित किये गए। तत्पश्चात् वरिष्ठ अधिकारी श्री राजीव झुनझुनवाला, श्री संजीव गुप्ता, श्री यशवंत कुमार, श्री अनुनय कुमार, श्री महेन्द्र तिवारी के साथ बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में श्री सर्वेश्वरी आश्रम के श्री मदन मोहन जी का अहम योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular