Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeहिण्डाल्को रेनूसागर द्वारा गरबन्धा में कक्षा-12 का निःशुल्क कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ

हिण्डाल्को रेनूसागर द्वारा गरबन्धा में कक्षा-12 का निःशुल्क कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/अनपरा।  हिण्डाल्को रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के अर्न्तगत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत कृष्णनगर (गरबन्धा) में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती क्षेत्र गरबन्धा मे उच्च शिक्षा के माध्यम से बच्चो के उज्जवल भविष्य हेतु विज्ञान एवं गणित जैसे विषय मे आने वाली समस्याओं के निदान व अनवरन्त शिक्षा प्राप्त करने के लिये निःशुल्क कोचिंग सेन्टर का शुभारम्भ किया गया। इसके पूर्व नगरपंचायत गरबन्धा में मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना करके बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वप्रधान मुन्ना जायसवाल व गणमान्य सदस्यों ने हिण्डाल्को रेनूसागर की इस पहल को नेक कार्य बताते हुए इसकी सराहना की।
इस अवसर पर हिण्डालको रेनूसागर के सी एच पी प्रमुख आशुतोष सिंह व एरियल रोपवे के अधिकारी कुंज बिहारी दुबे सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा यह कोचिंग सेन्टर जहॉ एक ओर सभी बच्चों को विज्ञान व गणित मे पढ़ने मे सहयोग करेगा वही दूसरी ओर कमजोर बच्चो के लिये मददगार सिद्ध होगा, नियमित अभ्यास व समय र्निधारण कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने से सफलता निश्चित प्राप्त होती है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग रेनूसागर के प्रभारी अनिल झॉ ने बताया कि इस कोचिंग सेन्टर के माध्यम से जहां एक ओर सभी बच्चों को विज्ञान एवं गणित पढ़ने में सहयोग करेगा वही दुसरी ओर उच्च षिक्षा हेतु प्रतियोगी परीक्षा उर्त्तीण करने काफी सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को प्रशिक्षण सामग्री बॉटा गया, उक्त कार्यक्रम का संचालन विभाग के संजीव श्रीवास्तव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular