हाइवे निमार्ण के कर्मचारियों ने व्यापारी को पीटा, क्षेत्र में आक्रोश

0
118

Highway construction workers beat the businessman, resentment in the area

अवधनामा संवाददाता

 

अतरौलिया/आजमगढ़। (Azamgarh) मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस वे की निर्माण की कार्यदाई संस्था के कर्मचारी अपना काम करने में कम और दबंगई करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इनके कर्मचारी इतना बेलगाम हो चुके हैं कि जब इनका मूड बन रहा है तब किसानों की फसल बर्बाद कर दे रहे हैं। जब इनका मन बन रहा है किसी व्यापारी को पीट दे रहे हैं जब इनका मन बन रहा है किसी चट्टी चैराहे पर अपनी गाड़ी बेहिसाब खड़ा करके जाम लगा दे रहे।

वही गुरूवार को अतरौलिया बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी जयराम जायसवाल अपने वाहन से डिलीवरी देकर वापस आ रहा थें। कतिपय कारणों से व्यापारी के वाहन से गलत दिशा में खड़ी एक स्कॉर्पियो में मामूली सी खरोच आ गई। जिसका परिणाम यह हुआ की 5 से 7 की संख्या में हाईवे निर्माण के कर्मचारी व्यापारी की प्रतिष्ठान तक पहुंच गए और कर्मचारियों से मारपीट कर बैठे। पास पड़ोस के लोग बीच-बचाव करके मामला शांत करवाएं। उसके बावजूद ये लोग हर्जाना के नाम पर 15000 रूपये व्यापारी से लिये। व्यापारी से मारपीट के बाद पैसा वसूलने वाली बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। आक्रोशित लोगों ने कहा कि इन लोगों द्वारा जिस तरह से लोगों का नुकसान किया जाता है क्या उनको ये लोग हर्जाना देते हैं। आज भी तमाम ऐसे किसान हैं जिनकी फसल जबरदस्ती नुकसान कर दी गई। हर्जाना के नाम पर सिर्फ उनका शोषण किया जा रहा है। बिन्नू जायसवाल, सभासद जगमोहन सोनी, नाटे कुरैशी, संदीप गुप्ता, अभिमन्यू जायसवाल आदि लोगों ने प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए कहा कि विकास तो ठीक है मगर विकास के नाम पर गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here