बच्चों को करायी गयी हैरिटेज वॉक

0
149

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग झांसी, इन्टैक ललितपुर चैप्टर एवं बुन्देलखण्ड इतिहास संस्कृति शोध समिति द्वारा आयोजित विश्व विरासत सप्ताह के चौथे दिन एक विद्यालय के छात्रों को हैरिटेज वॉक में सीतापाठ, गोविन्द सागर बांध एवं सर्वेश्वर धाम का भ्रमण कराया गया। इन स्थानों के प्रति छात्रों में काफी उत्साह रहा, सीतापाठ प्राचीन स्थल है जहां आज भी माता सीता के चरण अंकित हैं तथा पास में बना कुण्ड भी दर्शनीय है तथा इसी प्रांगण में विशाल शिवलिंग तथा हनुमान की प्रतिमा प्रतिष्ठापित है जो काफी प्राचीन है। इन्टैक संयोजक सन्तोष कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे जनपद एवं समूचे बुंदेलखण्ड में धरोहरों की अकूत सम्पदा मौजूद है वहीं प्राकृतिक, रमणीय स्थलों के साथ गौरवशाली हमारा इतिहास है, जिन्हें आज की पीढ़ी को जानना-समझना चाहिए तथा अपनी कला और संस्कृति से प्रेरणा लेनी की आवश्यकता है। छात्रों ने विरासत से सम्बन्धित अनेक सवाल पूंछे जिनका समाधान किया गया तथा उन्हें विरासतों एवं इतिहास के बारे में व्यापक जानकारी दी गयी। इन्टेक समय-समय पर इस तरह के हैरिटेज वॉक एवं प्रतियोगितायें आयोजित करता रहता है ताकि युवा पीढ़ी अपनी विरासतों, संस्कृति एवं इतिहास के प्रति जागरूक रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पवन संज्ञा, वृगभान सिंह, पूजा अहिरवार, आलोक छात्रों के साथ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here