स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को शिविर का आयोजन

0
336

अवधनामा संवाददाता

आधुनिक मशीनों से आमजन ने करायी शरीर की जांच

सहारनपुर। आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से आज पर्वतीय सेवार्थ समिति के तत्वावधान में पार्षद स.चन्द्रजीत सिंह निक्कू के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सौ व्यक्तियांे ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सकों ने उन्हें समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया।
आज रेलवे काॅलोनी स्थित पार्षद व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष स.चन्द्रजीत सिंह निक्कू के आवास पर समिति द्वारा समाज सेवा को समर्पित शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ पार्षद स.चन्द्रजीत सिंह निक्कू ने करते हुए कहा कि तनाव पूर्ण जिंदगी के चलते आम व्यक्ति अपने शरीर के भीतर होने वाले रोगों के प्रति अज्ञान रहता है, ऐसे में उन्हें समुचित रोग के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया, जिससे कि वह अपने शरीर में पनप रहे रोग की समय रहते जानकारी लें सकें और वह बीमारी को पहचान समय से उपचार करा सकंे। आज क्षेत्रवासियों की मदद के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है और आधुनिक मशीनों द्वारा रोगियों की जांच करायी गयी। इस दौरान डाॅ.शुभम के साथ आये टीम प्रभारी फैसल हुसैन, शीतल रावत, मंजित सिंह मौर्य, कर्नल सिंह, फरहा नाज ने शिविर में आये लोगों के शरीर की मशीनों से जांच की और शरीर में रोगों के संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें समुचित उपचार लेने को प्रेरित किया। इस दौरान लगभग सौ लोगों ने अपने शरीर की जांच करायी। इस अवसर पर श्रीमती सुखविन्दर कौर, सचिन, छोटू प्रधान, अश्विनी, मिन्टा, प्रवीन सैनी, योगराज सैनी, राजेश यादव, राहुल सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here