CAG रिपोर्ट ने खोली मोदी सरकार की महाघोटालो की पोल किया मोदी सरकार को बेनकाब:अनिल प्रजापति एडवोकेट

0
211

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या ।आम आदमी पार्टी अयोध्या ने सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क मे नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को‍ ज्ञापन दिया में केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई हैं। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही हैं l आम आदमी पार्टी अयोध्या मांग करती है की इस भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार के इन महाघोटाले के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच निर्देशित कर, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। कार्यक्रम में उपस्थित हर्षवर्धन यूके द्विवेदी शुभम श्रीवास्तव कुलभूषण साहू सूरज प्रधान मोहम्मद इसराइल सत्य शारजहां मास्टर प्रकाश मौर्य कासिम अब्बास संदीप पटेल राजीव पाठक गायत्री मिश्रा धर्मेंद्र सेठ सुनील मौर्य हैदर अली महमूद अहमद इमरान सुभाष चंद्र श्रीवास्तव हैदर अली राम अवध जसैवार गुड़िया राईन विद्यावती वर्मा स्वर्णिम वर्मा खुशबू कल्पना सीमा आदि लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here