नशीले पदार्थ के साथ जीआरपी ने किया गिरफ्तार

0
374

अवधनामा संवाददाता

 रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घूम रहा था युवक, नशीला पाउडर व गोलियां बरामद

गोण्डा। राजकीय रेलवे पुलिस ने गोण्डा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नशीली गोलियां और पाउडर लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से रेलवे पुलिस ने नशीली गोलियां, पाउडर व चोरी के मोबाइल फोन बरामद करने का दावा किया है‌।
जीआरपी थाने के एसएसआई अखिलेश मिश्र ने बताया कि रविवार की देर शाम को स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4-5 के पूर्वी छोर से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 ग्राम नशीला पाउडर,105 ग्राम नशीली गोलियां, चोरी के तीन मोबाइल फोन व 750 रूपए नकदी बरामद की गयी। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अनिल वर्मा पुत्र कल्पनाथ उर्फ कमलनाथ उर्फ बदलू निवासी पचरन (पृथ्वीनाथ), थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा है। आरोपी ने बताया कि वह पिछले एक महीने से गोण्डा व लखनऊ रेलवे स्टेशन पर चोरी कर रहा था। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गयी है‌। युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम में जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल अजय कुमार, संजय मद्धेशिया व विपिन कुमार पाण्डेय शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here