Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeMarqueeपेड़ लगाओ हरियाली बढ़ाओ’ मुहिम की अनदेखी कर किसकी मिलीभगत से राजधानी...

पेड़ लगाओ हरियाली बढ़ाओ’ मुहिम की अनदेखी कर किसकी मिलीभगत से राजधानी में हरे पेड़ों पर चल रहा है आरा

लखनऊ। एक तरफ सरकार प्रदेश में ‘पेड़ लगाओ हरियाली बढ़ाओ’ मुहिम के तहत लाखों रुपए खर्च कर पौधरोपण करवा रही है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में ही हरियाली को नष्ट करने का खेल भी चल रहा है। शासन और प्रशासन की नाक के नीचे हरे पेड़ों पर धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है।

मामला थाना गोसाईगंज के जहांगीरपुर मीसा गांव का है। यहां एक बाग में कुछ लोगों ने दर्जनों पेड.ों को रातों-रात काट कर गिरा दिया और बेचने की तैयारी कर ली। लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय की मिलीभगत से दबंगों ने बाग में हरे पेड़ कटवाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि संतोष, ज्ञानेंद्र, राजेंद्र और रविंदर ने मिलकर पेड़ कटवाए हैं। यह बागम लगभग 20 लोगों के नाम पर है। आरोप है कि सूचना देने के बाद गोसाईगंज इंस्पेक्टर मौके पर पहंुचे और मामले की जांच की बात कहते हुए वापस चले गए। उधर मामले को सूचना देने वाले लोगों को दबंग धमकी दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular