Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeपत्रकारों की समस्याओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर ग्रापए ने मुख्यमंत्री के...

पत्रकारों की समस्याओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर ग्रापए ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

सिद्धार्थनगर। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव की अगुवाई में मंगलवार को संगठन ने मंगलवार को 7 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से संबद्ध पत्रकार प्रदेश के सुदूर अंचलों में आम जनमानस की समस्याओं को उठाने और शासन-प्रशासन तक पहुंचाने तथा शासन की विकासोन्मुख प्राथमिकताओं को अपने अपने अखबार के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं तथा कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण पत्रकारिता को लोकतंत्र की सशक्त धारा को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है।

इसलिए ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपने 7 सूत्रीय मांगों को शासन स्तर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग की है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लिए प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन का आवंटन दारुलसफा या ओसीआर में किया जाए। मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाय।

ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाय। साथ ही लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाय। ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच कराई जाय। राज्य एवं जिला स्तर पर स्थायी समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें कराई जाएं।

प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पाँच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाय। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए, ताकि शोकग्रस्त परिवार को संकट की घड़ी में सहारा मिल सके।

अंतिम एवं सातवां मांग किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रुप से वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों को शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। इसके लिए जिला स्तर पर स्थायी समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की पहचान की जाय। तथा चिन्हित व्यक्तियों को नोटिस देकर उन पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाय।

इस दौरान तहसील अध्यक्ष बांसी षष्टभुजा शुक्ल (गुडडू बाबा), तहसील अध्यक्ष डुमरियागंज राजेश पाण्डेय, डुमरियागंज संरक्षक संजय त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष गिरजेश धर द्विवेदी, जिला महामंत्री प्रशांत मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू उपाध्याय, संप्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी गवार, संगठन मंत्री पिंकू त्रिपाठी, महामंत्री उदयभान पाठक,बमनीष शुक्ल, शोहराब अली,कौशल किशोर शुक्ल, रेखा वरूण, अभिषेक तिवारी,पंकज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular