जनसमस्यायें सुलझाना शासन की प्राथमिकता : रामरतन

0
161

अवधनामा संवाददाता

कड़ाके की सर्दी में लग रहा विधायक का जनता दरबार

ललितपुर। कड़ाके की सर्दी में भी प्रतिदिन सुबह सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के आवास पर जनता दरबार लगता है। जिसमें सुबह से ही फरियादियों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाता है। सोमवार को अल सुबह सदर विधायक के आवास पर ग्रामीण और शहरी लोग अपनी समस्यायें सुलझाने आये। इसमें मुख्य समस्या खनन पट्टाधारकों के ऊपर सन-2016-17 में खनन डैडरैण्ट का लाखों रुपये बकाया बताने का की मामला था। पट्टाधारक नरेन्द्र राजा जाखलौन ने बताया कि सभी पट्टाधारक रॉयल्टी के रूप में डैडरैण्ट जमा करने को तत्समय तैयार थे। परन्तु उनसे एडवाँस में एमएम-11 के बदले ली जाने वाली रॉयल्टी खनन विभाग द्वारा नहीं ली गयी और बाद में एक तरफा लाखों रुपये डैडरैण्ट बकाया निकाल कर आरसी जारी कर दी गयी है। सदर विधायक ने इस पर फोन पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी से बात की और न्याय करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस मामले को शासन को संदर्भित कर दिया जाये और शासन से निर्देश आने तक वसूली स्थगित रखी जाये। इस पर जिलाधिकारी ने नियमानुसार पीडि़तों की मदद का आश्वासन दिया। भूमि और सेवा से संबंधित पीडि़तों के अन्य मामलों में भी सदर विधायक ने फरियादियों की मदद की। सदर विधायक ने कहा कि उनका जनता दरबार लोगों की मदद के लिये हमेशा खुला रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here