Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurशहीदों की याद में रोशनी से नहाया गोरखनाथ मंदिर

शहीदों की याद में रोशनी से नहाया गोरखनाथ मंदिर

सीएम योगी ने जलाया पहला दीया, शहीदों के चित्र पर किया पुष्पार्चन

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित हुआ ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम

देशभक्तिपरक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया जोश का संचार

गोरखपुर । दीपावली के अगले दिन मंगलवार को शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर रोशनी से नहा उठा। यूं लगा मानो दीपकों की लौ देश के लिए प्राणों को न्योछावर कर देने वाले बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रही हो। मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में सजी रंगोली के मध्य रखे पहले दीपक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रज्ज्वलित किया। साथ ही उन्होंने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही मंदिर परिसर 11000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा। गोरखनाथ मंदिर और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीयों की जगमग अलौकिक लग रही थी। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से मंदिर परिसर देर तक गुंजित होता रहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को भाई के पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. रूप कुमार बनर्जी, प्रगति श्रीवास्तव, कनक हरि, राकेश मोहन, प्रेमनाथ और त्रिभुवन मणि तिवारी ने टेराकोटा की कलात्मक मूर्ति भेंट की।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने किया। बबीता श्रीवास्तव के निर्देशन में बच्चों ने गणेश वंदना एवं भगवान श्रीराम की स्तुति प्रस्तुत कर दीपोत्सव का मंगल प्रारंभ किया। इसके बाद हृदया त्रिपाठी ने शहीदों को समर्पित हृदयस्पर्शी देशभक्ति गीत से सभी की आंखें नम कर दीं। सारिका राय के निर्देशन में बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों के मन में देशप्रेम की अलख जगा दी। विवेक सोनकर की टीम ने समूह नृत्य से कार्यक्रम को ऊर्जामय बना दिया। वहीं वीर सेन सूफी की प्रस्तुति ’ए वतन तेरे लिए’ ने कार्यक्रम को भावनात्मक ऊँचाइयों तक पहुंचाया। वाद्य यंत्रों पर त्रिपुरारी मिश्रा, रवींद्र कुमार, मो. शकील और अरुण पांडेय ने अपनी लयात्मक संगति से कार्यक्रम को संगीतमय बनाया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। रंगोली विष्णु वर्मा ने बनाई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular