अज्ञात कारणों से लगी आग में बाइक समेत हजारों का सामान खाक

0
168

अवधनामा संवाददाता

 

फाजिलनगर, कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया सुमालीपट्टी गांव ने अज्ञात कारणों से लगी आग से हीरो की नई बाइक, दो बकरियों के साथ बेटी के शादी के लिए रखा गया जेवर कपड़े तथा नगदी जल गया।

उक्त गांव निवासी सोना नंद प्रसाद के कटरैन के घर में सोमवार के भोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। भोर में लोग अपने बिस्तर से उठे तो उसके घर से धुंआ उठता देखा इसके बाद लोगों ने घर में सो रहे एक मात्र इसके पुत्र को मुकेश प्रसाद को शोर मचा कर उठाया। इस दौरान आग काफी तेज हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन घर और घर में रखा सामान नही बचा सका। मुकेश के बहन की जुलाई में शादी तय है इसके लिए काफी तैयारियां हो चुकी थी। इस आगलगी में दहेज देने के लिए रखा नई हीरो की बाइक, शादी के लिए खरीदे गए कपड़े, गहना, टीवी, दो बकरियों के साथ साठ हजार नगद जल कर खाक हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here