बुराई पर अच्छाई की जीत होगी, इस दिवाली आ रही हे ‘द मार्वल्स’

0
275

नई दिल्ली।  दिवाली को खुशियों और बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार के रूप में जाना जाता है। इस उत्सव के दौरान पूरा भारत देश खुशी से झूम उठता है। इस बार की दिवाली कुछ और खास होनेवाली है। क्यूंकी इस दिवाली ब्री लार्सन यानी कॅप्टन मार्वल का मुकाबला दुर्जेय डार बेन का सामना होगा, जो पूरे ब्रह्मांड के लिए खतरा है। डार बेन दुर्जेय है और उसका मुकाबला करना आसान नही है। लेकीन उसका सामना होनेवाला है दिव्य शक्तियोंवाली एक तिकडी से।
एक हालिया क्लिप में ब्री लार्सन को कैप्टन मार्वल के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर खुशी जताई थी। उसने कहां था की ,”ऐसी कई चीजें है जिनकी वजह से मुझे कैरोल डेनवर्स का किरदार अच्छा लगता है। ” कैप्टन मार्वल का सूट पहली बार पहनते वक्त क्या अनुभव था इस बारे मे बताते हुए ब्री ने कहा की “कैप्टन मार्वल का सूट पहली बार पहनते हुए जो अनुभव मैने महसूस किया वह काफी रोमांचकारी था। उस वक्त मेरा दिल खुशी से झूम उठा था। मेरी जिंदगी मे यह पहली बार था जब मुझे इस तरह का बेहद रोमांचकारी किरदार निभाने का मौका दिया गया। ”
इस मूवी मे मिस मार्वल और मोनिका रामब्यू इस फिल्म में कैप्टन मार्वल के साथ जुड़ेंगी। ये तीनों मिलकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगे। ‘द मार्वल्स’ 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है, इसलिए आज ही अपने कैलेंडर में इस तारीख को अंकित करना सुनिश्चित करें। इस दिवाली, एक अनोखे नज़ारे के लिए तैयार हो जाइए।
‘द मार्वल्स’ में ब्री लार्सन, इमान वेल्लानी और टेयोना पैरिस मुख्य भूमिका में होंगे। उनके अलावा, सैमुअल एल जैक्सन, सेओ जून पार्क और ज़ावे एश्टन भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाएंगे। ‘द मार्वल्स’ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here