एनटीपीसी सिंगरौली में आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम से सशक्त हुई बालिकाएँ 

0
93
सोनभद्र/सिंगरौली एनटीपीसी सिंगरौली,  शक्तिनगर में बालिका सशक्तिकरण मिशन (जेम)-2022 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया।  इस अवसर पर पधारे  राम शकल, माननीय सांसद, राज्य सभा एवं पकौड़ी लाल कोल , माननीय  सांसद, लोक सभा, रॉबर्ट्स गंज संसदीय क्षेत्र सहित अन्य गण्यमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तदुपरान्त मुख्य अतिथियों  एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
 बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने अवगत कराया कि बालिका सशक्तिकरण मिशन-2022 विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं के ज्ञान, कौशल और समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने हेतु एक महीने का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसके  तहत आत्मरक्षा प्रशिक्षण, पेंटिंग, स्केचिंग, कला- कौशल, सॉफ्ट स्किल्स, स्वास्थ्य और स्वच्छता, कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि प्रदान किए गए।  इस एक महीने का प्रशिक्षण मॉड्यूल 120 बालिकाओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था ।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख ने बताया कि बालिकाओं हेतु आवासीय सुरक्षा व्यवस्था सुदृद की गयी थी । सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनटीपीसी कर्मी, निजी सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ़ सुरक्षा कर्मी, महिला केयरटेकेर्स तैनात किए गए थे तथा सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी गयी थी । एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं के पोषण से लेकर समग्र शिक्षा, आत्मरक्षा, चिकित्सीय सहायता, स्वादिष्ट भोजन, खेल-कूद, मनोरंजन सहित सभी जरूरतों का ख्याल रखा गया ।
श्री राम शकल, माननीय राज्य सभा सांसद -रॉबर्ट्स गंज ने सभी बालिकाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी एवं कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहां भगवान का वास होता है। उन्होंने योग के माध्यम से स्वास्थ्य के महत्व को प्रदर्शित करने एवं दहेज कुप्रथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रदर्शित करने के लिए बालिकाओं की सराहना की। उन्होंने एनटीपीसी सिंगरौली को बालिका सशक्तिकरण मिशन के माध्यम से शिक्षा, दहेज प्रथा, पर्यावरण, योग जैसे मुद्दों को महत्व देने के लिए बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों से भी दहेज प्रथा रोकने हेतु कदम उठाने एवं बालिकाओं को सामान अधिकार देने हेतु आग्रह किया।
श्री पकौड़ी लाल कोल , माननीय  लोक सभा  सांसद- रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में ग्रामीण क्षेत्र की वंचित बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजन के लिए एनटीपीसी सिंगरौली को धन्यवाद दिया। उन्होंने अभिभावकों को इन  बालिकाओं को शिक्षित करने एवं एक महीने के इस आवासीय कार्यक्रम के लिए एनटीपीसी सिंगरौली पर भरोसा करने हेतु भी धन्यवाद दिया। उन्होंने बालिकाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक, देशभक्ति और पर्यावरण संदेश देने के लिए बालिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसे एनटीपीसी की बिजली पूरे देश भर को रोशन कर रही है, वैसे ही ये बालिकाएँ भी एनटीपीसी के माध्यम से पूरे देश को रोशन करेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बालिकाओं ने एक महीने के आवासीय कार्यक्रम के दौरान सीखे गए कला-कौशल का मंत्रमुग्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक कुप्रथाओं, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति विषयों पर विभिन्न नृत्य, नाटक प्रस्तुत किए।
आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बालिकाओं ने ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट पर प्रस्तुति की। स्वास्थ्य और फिटनेस की भावना को आत्मसात करने एवं दूसरे को प्रेरित के लिए बच्चों द्वारा जुम्बा और योग पर आधारित अभिनय किया गया।
इस अवसर पर  राम शकल, माननीय राज्य सभा सांसद, पकौड़ी लाल कोल, माननीय  सांसद, लोक सभा, रॉबर्ट्स गंज संसदीय क्षेत्र , बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख, एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा पौधारोंपण भी किया गया। गण्यमान्य अतिथियों द्वारा बच्चों को स्मृति चिन्ह भी वितरित किए गए|
इस अवसर पर  बी एन झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण),  बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफ़जीडी, टीएस), ए के सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट) अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक, ( एईएमडी एवं सी एंड आई), बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख , अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, अंजु झा, प्रभारी- बाल भवन,  नील कमल भोगल, वेलफ़ैर प्रभारी एवं वनिता समाज की अन्य सम्मानित सदस्याएँ, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन  एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, सम्मानित ग्राम प्रधान,प्राचार्य एवं शिक्षक सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन  ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं  कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), रिंकी गुप्ता, जन संपर्क अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here