संदिग्ध हालात में युवती की मौत, पिता पर हत्या कर शव जलाने का आरोप

0
23

आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव गढ़ी लहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती की मौत के बाद उसके पिता पर ही हत्या का शक जताया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए जल्दबाज़ी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।सूचना मिलते ही थाना बरहन पुलिस मौके पर पहुंची और बेटी के शव के अवशेषों को चिता से निकलवाया। पुलिस ने शव के बचे हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ताकि मौत के असली कारणों की पुष्टि की जा सके। मृतका के पिता से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या की थी। लोकलज्जा के डर से उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

हाकिम सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 वर्षीय बेटी क्षमा चौधरी ने गुरुवार देर रात आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार की अलसुबह बेटी का शव कमरे में देखा था जिस पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, ग्रामीणों ने बेटी की हत्या करके शव जलाने का आरोप लगाया है। हाकिम सिंह ने पुलिस को बताया कि चार साल पहले उसकी पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बेटी क्षमा ही घर का पूरा काम करती थी। मेरा एक छह साल का बेटा भी है।

मामले में एसीपी पीयूष राय ने खुद संज्ञान लेते हुए घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है और जांच के आधार पर मृतका के पिता समेत अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिली। जब तक पुलिस गांव में पहुंची, अंतिम संस्कार किया जा चुका था। पिता ने बताया कि बेटी ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। भोर में परिजनों को इसकी जानकारी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी कि मौत आत्महत्या थी या हत्या। फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग स्तब्ध हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here