Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसके अनुपालन में प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्रह नवजात कन्याओं के जन्म पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। नवजात कन्याओं व उनके परिवारजनो को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। नवजात बालिकाओं को कपड़े, ड्राईफ्रूटस, हिमालया बेबी किट, पौधे के साथ गमला, कैरी बैग, व सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गयी एवं वृक्ष को बेटी के नाम से लगाये जाने का अनुरोध किया गया। मौके पर प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, निराश्रित महिला पेंशन, षासन द्वारा चलाये जा रहे समस्त टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 181,1090,1098,112 इत्यादि की जानकारी देकर प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, सीएमएस डा.मीनाक्षी सिंह, बचत अधिकारी मंताशा बानो, डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सैना, बाल कल्याण समिति से अर्चना सक्सेना, महिला कल्याण अधिकारी ममता श्रीवास, जिला समन्वयक रागिनी प्रजापति, जिला समन्वयक प्रियंका नामदेव, बाल कल्याण समिति से आंकड़ा विश्लेशक पुष्पेन्द्र परमार, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश शर्मा, सखी वन स्टाप सेन्टर से प्रभारी सेन्टर मैनेजर पूनम शर्मा, केशवर्कर रेशमा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकुमार एवं महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular