Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपर्वराज पर्यूषण के समापन पर गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

पर्वराज पर्यूषण के समापन पर गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

जैन मिलन महिला मण्डल ने किया धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम

ललितपुर। पर्वराज पर्यूषण के समापन अवसर पर डोंडाघाट स्थित जैन मंदिर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मंदिर में जहां पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया तो वहीं मंगल गीत का गायन किया। मंदिर में जैन मिलन महिला मण्डल द्वारा धार्मिक आयोजनों की श्रंृखला में महिलाओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वहीं जैन मिलन महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमति अंतिम जैन ने कहा कि वर्ष भर में पर्वराज पर्यूषण पर्व का आगमन होता है। यह पर्व हमें दस लक्षणों के जरिए जो तत्वार्थ सूत्र की महत्ता प्रदान करते हैं, उससे हमारा जीवन सफल होता है। उन्होंने कहा कि इन दिनों वीर प्रभु की भक्ति में सरावोर होकर आचार्यश्री, आचार्य गुरूजी एवं माताजी के संरक्षण में रहते हुये संयम की परिभाषा को जानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने पारम्परिक वेषभूषा पहन कर गरबा नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमति अंतिम जैन, महामंत्री स्वीटी जैन (अनौरा), कोषाध्यक्ष श्वेता जैन, वंदना जैन, निधि जैन, मोना जैन, रानी जैन, जया जैन, रुचि जैन, सोनम जैन, शचि जैन, मेघा जैन, नीतू जैन, मोनिका जैन, प्रीति जैन, किरण जैन, रोली जैन, अंशु जैन, समीक्षा जैन, पूजा जैन सहित सभी जैन मिलन महिला मंडल डोंडाघाट मंदिर की महिलाएं मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular