पत्रकारों पर षडय़ंत्रपूर्वक दर्ज कराये गये मुकद्दमें से रोष

0
310

अवधनामा संवाददाता

प्रेस क्लब (रजि.) ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। विगत दिनों प्रेस क्लब (रजि.) के दो सदस्यों पर दर्ज कराये गये मुकद्दमों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रेस क्लब (रजि.) ने अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू के नेतृत्व में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक को सौंपा। ज्ञापन में प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने एसपी को अवगत कराया कि विगत माह 25 जुलाई 2023 को प्रेस क्लब के सदस्य संभव सिंघई व शुभम पस्तोर के विरूद्ध कोतवाली में सुनियोजित तरीके से षडय़ंत्र पूर्वक फर्जी मुकद्दमा दर्ज कराते हुये फंसाने का प्रयास किया गया था, जिससे पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से आह्वान किया कि वह इस पूरे प्रकरण जिसमें षडय़ंत्र करके दो पत्रकारों पर दर्ज मुकद्दमें को अतिशीघ्र निरस्त किया जाये। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने प्रेस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही जांच कराकर समुचित कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन देते समय संरक्षक सदस्य मंजीत सिंह सलूजा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, पूर्व महामंत्री अजय बरया, पूर्व महामंत्री रवि जैन चुनगी, अजित जैन भारती, बृजेश पंथ, अमित लखेरा, आलोक खरे, विकास त्रिपाठी, सुनील जैन, विनोद मिश्रा, अमित संज्ञा, महेश वर्मा, विश्वनाथ सिंह, शिब्बू राठौर, यशपाल सिंह, नीलेश प्यासा, भगवत नारायण श्रोती, जावेद अली, कपिल कुमार, धु्रव राजा, बलराम पचौरी, पंकज रायकवार, इमरान मंसूरी के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here