Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeफ्यूल (FUEL) ने अपने 17वें स्थापना दिवस पर वंचित तबके की 90...

फ्यूल (FUEL) ने अपने 17वें स्थापना दिवस पर वंचित तबके की 90 छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की

पुणे: वंचित तबकों के युवाओं के सशक्तिकरण हेतु समर्पित गैर सरकारी संगठन फ्यूल ने पुणे में अपने 17वें स्थापना दिवस का उत्सव मनाया और हाशिए पर जी रहे समुदायों के उत्थान के अपने संकल्प को दोहराया। इस मौके पर रुचिपूर्ण गतिविधियां हुईं और वंचित वर्ग की 90 छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। ये स्कॉलरशिप कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से जिंदगियों को बेहतर बनाने की फ्यूल की प्रतिबद्धता को प्रकट करती हैं। इस खास दिवस पर प्रतिष्ठित व्यक्ति, नीति निर्माता, उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्ति तथा सरकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस उत्सव की विशेषता बना फ्यूचर स्किल्स सम्मिट जिसमें जानेमाने इंडस्ट्री लीडर और नीति निर्माता शामिल हुए। इस सम्मिट में भविष्य के कौशलों, प्रतिभा अधिग्रहण तथा शिक्षा व कौशल विकास में सीएसआर में इनोवेशन पर विचार-विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने विशिष्ट अतिथी थेः महाराष्ट्र विधान सभा के माननीय स्पीकर श्री राहुल नर्वेकर, सामाजिक कार्यकर्ता और कॉर्पोरेट बीएमसी हर्षिता नर्वेकर, हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के उपाध्यक्ष कर्नल राजेश ओहोल, बजाज ग्रुप के कॉर्पोरेट सम्प्रेषण के उपाध्यक्ष संजय ओझा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार निदेशक पराग देशमुख, एलटीआई माइंडट्री में चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर पनीश राव, फ्यूल तथा फ्यूल बिज़नेस स्कूल (एफबीएस) के संस्थापक एवं चेयरमैन केतन देशपांडे तथा फ्यूल के चीफ मेंटॉर संतोष हुरालिकोप्पी।

स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें से एक था वंचित वर्ग से आने वाली 90 काबिल छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना। ये स्कॉलरशिप फ्यूल, एलटीआई माइंडट्री और ऑरेकल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बीच हुए एक करार (एमओयू) का हिस्सा है जो खास तौर पर फ्यूल बिज़नेस स्कूल (एफबीएस) में पीजीडीएम कोर्स करने वाली छात्राओं के लिए है; और इस स्कॉलरशिप का लक्ष्य है इन छात्राओं को उच्च शिक्षा एवं कामयाब करियर हेतु सशक्त बनाना। इस आयोजन के दौरान ’फ्यूल होप स्टोरीज़’ को भी प्रस्तुत किया गया, यह एक पुस्तक है जिसमें फ्यूल विद्यार्थियों के दृढ़ संकल्प को दर्शाने वाली कहानियां हैं, साथ ही सक्षम डिजिटल स्किल प्रोग्राम का लांच भी हुआ। यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को आवश्यक कौशलों से युक्त बनाता है जैसे- कंप्यूटर साक्षरता, कोडिंग, डाटा ऐनालिसिस, ऑनलाइन कम्यूनिकेशन, साइबर सुरक्षा, डिजिटल टूल्स में प्रवीणता और सॉफ्टवेयर ऐप्लीकेशंस।

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि, महाराष्ट्र विधानसभा के माननीय स्पीकर श्री राहुल नर्वेकर ने कहा, ’’फ्यूल के 17वें स्थापना दिवस पर मैं केतन देशपांडे और उनकी पूरी टीम को इस असाधारण काम के लिए बधाई देता हूं कि वे कौशल विकास, प्र्रशिक्षण एवं छात्रवृत्ति प्रदान कर के वंचित तबके के युवाओं को सशक्त बना रहे हैं। जानीमानी बहुराष्ट्रीय कंपनियों और नीति आयोग के साथ मिलकर आप जो सामाजित उन्नति का काम कर रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है। 10 लाख से भी अधिक करियर काउंसलिंग सत्रों के द्वारा अनेक विद्यार्थियों को कामयाब करियर बनाने में मदद की जा चुकी है। अपने विश्वविद्यालय परिसर के साथ फ्यूल एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है तो ऐसे में मैं उन्हें सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’

इस आयोजन के मेजबान, फ्यूल और फ्यूल बिज़नेस स्कूल के संस्थापक व चेयरमैन श्री केतन देशपांडे ने कहा, ’’अपने 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुझे इस पर गौरव की अनुभूति हो रही है कि वंचित वर्गों के विद्यार्थियों की उन्नति में हमारे योगदान को सराहा जा रहा है। हमने अब तक जो सकारात्मक परिणाम हासिल किए हैं निश्चित रूप से वे बहुत खुशी देते हैं किंतु यह भी सच है कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हमारे साथियों से मिलने वाले निरंतर सहयोग के बल पर प्रत्येक विद्यार्थी को सशक्त बनाने का हमारा यह मिशन सफलतापूर्वक जारी है। हमें एकजुट होकर अपने लक्ष्य हेतु प्रयासरत रहना होगा ताकि कोई भी विद्यार्थी जो ज्ञान और सशक्तिकरण की तलाश में है वह पीछे न छूट जाए। हमने एक ऐसे भविष्य की परिकल्पना की है जहां हर विद्यार्थी के लिए करियर के एक समान अवसर मौजूद हों। इस उद्देश्य के लिए हमने कई कदम उठाए हैं जैसे ऐंडाउमेंट स्कॉलरशिप, वॉलंटियर-गाइडेड इनटर्नशिप, ब्लेंडेड लर्निंग तथा जमीनी स्तर पर अमल हेतु सामाजिक संगठनों के साथ गठबंधन।’’

शिक्षा, रोजगार क्षमता और सशक्तिकरण पर बल देते हुए फ्यूल ने 2007 से अब तक 45,976 से अधिक छात्राओं पर व्यापक सकारात्मक प्रभाव डाला है। इस संगठन ने वंचित तबकों की आबादी के कौशल और रोजगार क्षमता में इजाफा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फ्यूल ने 10,000 से अधिक स्कॉलरशिप दी हैं; 98,667 व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण दिया है; 62,753 युवाओं का विभिन्न करियरों में प्लेसमेंट कराया है, 350 से ज्यादा उद्यमियों को सहयोग दिया है तथा 10 लाख करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए हैं। फ्यूल का करियर ऐजुकनेक्ट कार्यक्रम कक्षा 7 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए है जो बेरोजगारी के समाधान हेतु शिक्षा एवं करियर के बारे में जानकारी देता है। यह संगठन डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और 3डी प्रिटिंग में कोर्स उपलब्ध कराता है और हाशिए पर मौजूद समुदायों को रोजगार के काबिल बनाने में मदद देता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular