कथा वाचक प्रेमभूषण जी महाराज के मुखारबिंद से श्री रामकथा का आयोजन आज से

0
234

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी यूनियन के संरक्षक अक्षय कीर्ति सुनील चौबे जी बुढवार की जयंती के उपलक्ष्य पर बुढवार रोड स्थित प्रेमांगन मैरिज गार्डन में श्री राम कथा आयोजित होगी। यह जानकारी अयोध्या से आये श्री प्रेम मूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज के परम शिष्य सिया लाडली शरण भाई जी, सचिव पीयूष पाण्डेय, सुशील चौबे व माधव सुनील चौबे ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेमभूषण जी महाराज का आधा जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बीता। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में आकर श्री रामकथा का अध्ययन एक विद्यालय से अध्ययन किया। महराज जी मूलत: कानपुर के निवासी हैं, उनका जीवन सादा और गृहस्थ है। उनका स्वभाव बहुत ही सरल है। इसके बाद महाराज जी की भक्तों को श्री राम कथा का श्रवण कराने लगे। कारवां बढ़ता गया, और आज महाराज जी के मुखारविंद से श्री राम कथा के लिए लोग एक वर्ष पहले से अनुरोध करते है। यह सब भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी की कृपा है। भैया जी ने आगे कहा कि दिव्य श्री राम कथा प्रेमभूषण जी महाराज के मुखारविंद से 16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक शाम 4:30 बजे से श्रवण करायी जाएगी। कथा के मुख्य यजमान पं माधव सुनील चौबे बुढवार ने से जनपद वासियों से कथा में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने की अपील की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here