सांसद निधि से मंजूर फोर लेन सड़क का हुआ शिलान्यास

0
217

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। शहर के गोलाघाट से टेढुई के बीच 2.71 किमी सड़क चौड़ीकरण की सांसद मेनका गांधी ने जिलेवासियों को सौगात दी।अपने कार्यकाल में पूर्व केंद्रीय,सांसद मंत्री मेनका गांधी द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया है।बीते काफी दिनों से उक्त प्रमुख सड़क के चौड़ीकरण करने की मांग होती रही है।बुधवार को सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह व ए एल सी शालेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में 67 करोड़ की योजना के शिलापट का बटन दबाकर सांसद ने अनावरण किया।सांसद मेनका गांधी ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन संतोषमणि को हिदायत दिया कि प्रयागराज — अयोध्या राजमार्ग पर हरे पेड़ों को बिना काटे ही चौड़ीकरण किया जाय। पर्यावरण प्रेमी सांसद ने इंजीनियरों को पौधों को बचाने की सख्त हिदायत दी है। सहयोग के लिए सांसद मेनका गांधी ने विधायक विनोद सिंह और एमएलसी शैलेंद्र सिंह का मंच से आभार जताया।जनपद सुल्तानपुर व अमेठी से दशकों से एम एल सी के पद पर काबिज शैलेंद्र प्रताप सिंह की विधायक निधि का कोई भी विकास कार्य आज तक नही दिख सका है।उनकी निधि कमीशन खोरी की भेंट चढ़ती रहीं है।उक्त बहुप्रतीक्षित सड़क के शिलान्यास के अवसर पर नागरिकों ने तालियां बजाकर सांसद का अभिवादन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here