पूर्व की सरकारों ने युवाओं के दिया तमंचा, भाजपा ने दिया टेबलेट – योगी

0
314

अवधनामा संवाददाता

सीएम योगी ने गिनाया डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां

 

कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने युवाओं को तमंचा दिया, भाजपा सरकार ने उन्हें टैबलेट दिया है। उन्होंने कहा कि पहले आम जनमानस और व्यापारी झुक कर चलते थे। गुड़े माफिया सीना तान कर चलते थे। अब उल्टा हो गया है। व्यापारी व आम जनता सीना तान कर चलती हैं। गुड़े माफियाओं के गले में पट्टा पड़ गया है। वह झुक कर चलते हैं। नगरों को सुरक्षित बनाया जा रहा है।

सूबे के मुखिया शनिवार को कुशीनगर जनपद के पडरौना में थे। वह निकाय चुनाव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि दिल्ली का पैसा जमीन पर दिखे, इसके लिए डबल इंजन की सरकार में पैसा दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ देने में किसी की जाति-मजहब नहीं देखी गई है और न किसी के साथ भेदभाव किसी के किया गया। योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारो में इंसेफलाइटिस से मौतें होती थी। किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। सपा, बसपा, कांग्रेस ने इस जटिल समस्या से जनता को मुक्त कराने तक का प्रयास नहीं किया। केन्द्र व प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी तो वर्षो से इंसेफलाइटिस से जूझ रहे लोगो की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए इंसेफलाइटिस को समाप्त कर दिया। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी का मुफ्त उपचार किया गया। 15 करोड लोगों को राशन की सुविधा दी जा रही है। किसान सीना तान कर चल रहा है। किसान को सम्मान, युवा को सम्मान, महिला सुरक्षा, मेडिकल कालेज, एम्स का निर्माण हो रहा है। अंत में जाते जाते योगी ने जिले के सभी तेरह निकायों पर कमल खिलाने का अपील किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here