फूल माला रंगोली फगुआ गीतों से मना होली मिलन समारोह

0
100

अवधानामा संवाददाता

राम जानकी मंदिर में फगुआ गीत के साथ उड़े अबीर गुलाल

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो) । उड़ान सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मंगलवार को सदर ब्लाक स्थित अकड़हवा तालाब के पास राम जानकी मंदिर परिसर में महिलाओं ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि मीनू चौबे के साथ विशिष्ट अतिथि पुष्पा सिंह व चित्रा जालान ओर कोमल पांडेय मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पूजन के बाद महिलाओं एक दूसरे के गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी।

राम जानकी मंदिर परिसर में उड़ान सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष की महिलाएं व समूह के साथ नगर के ब्यापारी वर्ग से एकत्रित हुई जिसमें महिलाओं ने होली समारोह का आयोजन किया । होली मिलन समारोह में सबसे पहले दीप प्रज्वलित और पूजन कर शुरुआत की गई। इसके बाद महिलाओं ने होली के गानों पर डांस और कविताओं भी सुनाई तो वहीं समिति की अध्यक्ष मीनू चौबे ने होली के गाना सुनाकर एक दुसरे के गुलाल ओर फुलों की होली भी खेलीं। तो वहीं महिलाओं ने गेम, होली डांस ओर भजनों पर नृत्य कर ग्रुप डांस कर होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर
पर कोमल पांडेय ने कहां की यह त्यौहार रंगों भरा हैं इस लिए हमें यह पर्व बिना भेदभाव के साथ मनाना चाहिए। किसी से गिला शिकवा दूर कर होली के रंग लगा ओर गले मिलकर होली पर्व मनायें। साथ हीं होली के दिन पानी की बर्बादी ना करें गुलाल का प्रयोग करें केमिकल के रंगों का इस्तेमाल न करें क्योंकि उसे चेहरे पर नुकसान होता है इसकी जिम्मेदारी हम सबको लेनी है । भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कहां कि हर साल होली के उपलक्ष्य में होली मिलन समारोह का आयोजन समिति करती रही हैं। उसी क्रम में इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। फूल और गुलाल की होली खेली गई। हम एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में कोमल लता को समिति की महिलाओं नेढोल ताशे के साथ फूल माला पहनाकर उपहार देकर स्वागत किया इसके उपरांत ढोलक बजाकर शिव पार्वती के होली पर्व गीत कव्वाली भजन गाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर
प्रीति वर्मा,सीमा पांडेय,छाया तिवारी ,निशा ,आराधना, माया, उर्मिला ,शशिकला गुड़िया त्रिपाठी ने एक से बढकर एक होली गीत और भजन प्रस्तुत किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here