Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeBusinessफ्लिपकार्ट ने देशभर में 450+पिन कोडों पर 3-घंटे फ्रैश फ्लावर डिलीवरी सेवा...

फ्लिपकार्ट ने देशभर में 450+पिन कोडों पर 3-घंटे फ्रैश फ्लावर डिलीवरी सेवा शुरू की

भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर पहली बार, अब बेंगलुरु, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, नोएडा और पटना समेत कई शहरों ऑर्डर करने की सुविधा

– ग्राहक चुन सकेंगे हाइ-क्वालिटी एग्ज़ॉटिक वैरायटी में से मनपसंद फूल (जैसे गुलाब, ऑर्किड और कार्नेशन) तथा अरेंजमेंट (बुके, बॉक्स वगैरह), कीमत 249/रु से शुरू

– देशभर के लाखों ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर हाल मेंसेम डे डिलीवरी के बाद नई पेशकश

बेंगलुरु: भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने 3-घंटे फ्रैश फ्लावर सर्विस शुरू करने की घोषणाा की है जिसके चलते ग्राहकों को देशभर में 450+पिन कोडों पर फ्लिपकार्ट के भरोसेमंद नेटवर्क के जरिए हाइ-क्वालिटी फ्लावर अरेंजमेंट्स को प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने ‘रोज़ डे’ और ‘वैलेंटाइन डे’ के मद्देनज़र, हर दिन सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे के दौरान, ताज़े फूलों की डिलीवरी के आर्डर 3 घंटे के भीतर पूरे करने की सेवा शुरू करने की घोषणा की है। फरवरी के महीने में फ्लिपकार्ट पर ताज़े फूलों की मांग में तेजी दर्ज की जा रही है। फ्लिपकार्ट के मजबूत नेटवर्क और अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी के बलबूते, यह सेवा देशभर में बेंगलुरु, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, नोएडा और पटना समेत कई शहरों में तेजी से और भरोसेमंद ढंग से फूलों की डिलीवरी सुनिश्चित करेगी।

सदियों से, फलों ने जिंदगी में सांस्कृतिक भूमिकाओं को निभाया है – इसीलिए शायद हम यह मानते आए हैं कि जिंदगी के नाजुक और खास पलों में ‘फूलों के माध्यम से मन की बातों का इज़हार’ किया जा सकता है। चाहे आप दूसरों को तोहफे में फूल दें या अपने लिए ऑडर्र करें, फूल हमेशा चलन में बने रहेंगे।

– फ्लिपकार्ट हर दिन सवेरे 9 बजे से शाम 6 बजे के दौरान, ताज़े फूलों की डिलीवरी 3 घंटे के भीतर सुनिश्चित करेगा और ग्राहक हाइ-क्वालिटी एग्ज़ॉटिक वैरायटी में से मनपसंद फूल (जैसे गुलाब, ऑर्किड और कार्नेशन) तथा अरेंजमेंट (बुके, बॉक्स वगैरह), कीमत 249/रु से शुरू

– ग्राहकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तथा मनपसंद समय की जरूरत समझते हुए, फ्लिपकार्ट ने ताजे फूलों की डिलीवरी के लिए चार डिलीवरी स्लॉट्स निर्धारित किए हैंः सवेरे 9 बजे से 12 बजे तक, 12 बजे से 3 बजे तक, 3 बजे से 6 बजे तक और 6 बजे से 9 बजे तक

– ऑर्डर करने के तुरंत बाद, ग्राहकों को कॉल आएगी जिसके जरिए वे अपना मनपसंद समय चुन सकेंगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular