Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeMarqueeबिजनौर के रहने वाले एक परिवार के पांच लोग की कश्मीर में...

बिजनौर के रहने वाले एक परिवार के पांच लोग की कश्मीर में मौत

दम घुटने से मौत की जातई जा रही आशंका

बिजनौर/ श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को अपने किराए के घर में तीन बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि माजिद अंसारी (35) और उनके परिवार के चार सदस्यों को कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में उनके पड़ोसियों ने किराए के आवास में बेहोश पाया तथा उसके बाद पड़ोसियों ने स्थानीय चिकित्सक से मदद मांगी। उन्होंने कहा कि जांच में पांचों को मृत घोषित कर दिया गया। आशंका जाई जा रही है कि दम घुटने से सभी की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि दम घुटना मौतों का संभावित कारण है, जबकि पुलिस ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गांव मंडावली सैदू निवासी मोहम्मद माजिद अंसारी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की तहसील किसलपुरा में 15 वर्ष से सैलून का काम करता है। बताया जाता है कि बीती रात उसके घर में एक दिन पूर्व माजिद की पत्नी शाहना ने एक पुत्र को जन्म दिया था।
मृतक मोहम्मद माजिद के मंडावली सैदू निवासी उसके भाई मुफ्ती वाजिद ने जब अपने भाई को कश्मीर फोन किया तो फोन की घंटी बजती रही फोन किसी ने रिसीव नहीं किया। जब परिवार के लोगों से बात नहीं हुई तो उन्होंने पास में ही रह रहे मंडावली सैदू निवासी मोहम्मद जाहिद व उसके भाई मोहम्मद वसीम को फोन किया तो उन्होंने घटना के बारे में बताया।
घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कश्मीर में मृतकों के शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के सब गुरुवार सवेरे घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। घटना से गांव में गम का माहौल है
ठंड से बचाव के रूम में जलाई गई थी अंगीठी
पुलिस ने बताया कि चिकित्सकीय जांच में संभावना जताई गई है कि इन पांचों सदस्यों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। इस परिवार की मौत ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी से निकले धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। जबकि पुलिस ने पूछताछ की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पांच सदस्यों के इस परिवार की मौत के पीछे का कारण क्या है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
काम के सिलसिले में परिवार गया था कश्मीर
कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा में मृत पाए गए एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहचान भी हो गई है। अन्य मृतकों की पहचान माजिद अंसारी (35), उनकी पत्नी सोहाना खातून (30) और उनके तीन बच्चों फैजान (4), अबू जर (3) और एक नवजात शिशु के रूप में हुई है। यह परिवार कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के बिजनौर से करालपोरा में काम के सिलसिले में आया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular