Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurगल्ला मण्डी में फर्म संचालक ने टैक्सी ड्राईवर को पीटा

गल्ला मण्डी में फर्म संचालक ने टैक्सी ड्राईवर को पीटा

अवधनामा संवाददाता
मजदूरों ने शुरू की हड़ताल, गल्ला व्यापारी मामला सुलझाने में जुटे
लाखों रुपये का व्यापार प्रभावित, देर शाम तक काम पर नहीं लौटे पल्लेदार

ललितपुर। झांसी रोड स्थित गल्ला मण्डी में सोमवार की देर रात फर्म मालिक ने टैक्सी संचालक से स्कूटर में टैक्सी की मामूली टक्कर हो जाने लेकर मारपीट कर दी। आरोप है कि गल्ला व्यापारी द्वारा टैक्सी के साथ तोडफ़ोड़ भी की। बस फिर क्या था, खाद्यान्न का ढुलान करने वाले मजदूरों ने एकजुट होकर मंगलवार को सुबह से ही हड़ताल कर दी। नतीजा यह रहा कि गल्ला व्यापारी किसी प्रकार मामले को सुलटाने में जुटे थे, तो वहीं पल्लेदारों में आक्रोश बढ़ रहा था। देर शाम तक खाद्यान्न का ढुलान शुरू नहीं हो पाया था, जिससे लाखों रुपये का व्यापार प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की गयी।
बताया जा रहा है कि टैक्सी संचालक गल्ला मण्डी में एक फर्म से दूसरे फर्म तक खाद्यान्न ढुलान का काम करते है। प्रतिदिन की भांति वह सोमवार की देर रात तक खाद्यान्न का ढुलान कर रहा था। इसी दौरान टैक्सी गल्ला मण्डी में कार्यरत फर्म सत्येन्द्र कुमार अमित कुमार के संचालक के पास में खड़े स्कूटर से मामली सी टक्कर लग गयी। टक्कर लगते ही गल्ला व्यापारी ने आवेश में आकर टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं टैक्सी चालक का आरोप है कि गल्ला व्यापारी द्वारा उसकी टैक्सी की भी तोडफ़ोड़ कर दी गयी। मामले को लेकर रात में काफी हद तक ढुलान बंद हो गया। मंगलवार की सुबह होते ही टैक्सी संचालक और मजदूर एकत्र हो गये और उन्होंने हड़ताल करते हुये पूर्ण रूप से खाद्यान्न का ढुलान बंद कर दिया। खाद्यान्न का ढुलान बंद होने से लाखों रुपये का व्यापार तो प्रभावित हुआ ही, साथ ही टैक्सी संचालकों ने हड़ताल को निरंतर जारी रखने का ऐलान कर दिया। इस बीच गल्ला व्यापारियों की कई दौर में बैठकें संपन्न हुयीं, जिसमें गल्ला व्यापारी किसी प्रकार इस मामले को सुलटाने में जुटे रहे। दूसरी ओर टैक्सी संचालकों ने गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि गल्ला व्यापारियों द्वारा उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। इतना ही नहीं यह भी आरोप है कि अक्सर टैक्सी संचालकों और मजदूरों से फर्म के मालिकों द्वारा अभद्रता और मारपीट तक की जाती है, जिससे मजदूरों व टैक्सी संचालकों में आक्रोश पनपा रहा। इस पूरे मामले में व्यापारियों व मजदूरों का कोई समझौता भी मंगलवार देर शाम तक होता नजर नहीं आया, जिससे गल्ला मण्डी में आगे भी हड़ताल जारी रहने की संभावनाएं बढ़ गयीं हैं।
—-बीती देर रात किसी बात को लेकर गल्ला व्यापारी और टैक्सी संचालक के बीच विवाद हो गया था। जिसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही दोनों पक्षों में समन्वय बनाकर देर शाम तक खाद्यान्न के ढुलान का कार्य शुरू कराये जाने की संभावनाएं हैं।
संजीव जैन कप्तान, अध्यक्ष गल्ला व्यापार मण्ड
—–फर्म संचालकों द्वारा आये दिन किसी न किसी बात को लेकर टैक्सी संचालकों से अभद्रता कर विवाद उत्पन्न किया जाता है। इसे लेकर टैक्सी यूनियन और मजदूर हड़ताल पर हैं। गल्ला व्यापारियों के साथ बैठक हुयी, लेकिन वह बेनतीजा रही। व्यापारियों द्वारा टैक्सी संचालकों व मजदूरों का उत्पीडऩ रोका जाये, तदोपरांत कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा।
रमेश्वर कुशवाहा, अध्यक्ष- टैक्सी यूनियन गल्ला मण्डी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular