Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaबीरा भारी गांव में अग्नि देवता ने ढाया कहर

बीरा भारी गांव में अग्नि देवता ने ढाया कहर

अवधनामा संवाददाता

आठ परिवारों की गृहस्थी जलकर राख
तहसीलदार मिल्कीपुर ने दिखाई दरियादिली

मिल्कीपुर- अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिंदौली के बीरा भारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग से आठ परिवारों की गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई है, प्रशासनिक कार्य से क्षेत्र में निकले तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने सड़क के किनारे स्थित गांव के बीच से धुआं और आग के गुब्बारे उठता देख स्वयं मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अग्निशमन कर्मियों को घटना की जानकारी देकर फायर ब्रिगेड टीम मौके पर बुलाया और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा तिंदौली के बीरा भारी गांव स्थित राजेश कुमार के घर के बगल छप्पर के बीच से रविवार को करीब 12:30 बजे अचानक आग की लपटे उठने लगी। गांव के किनारे स्थित सड़क मार्ग से तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह क्षेत्र में कार्य सरकार हेतु गुजर रहे थे। गांव में आग लगी देख वह स्वयं मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड टीम को अग्निकांड की जानकारी दी। जब तक अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा गांव के लक्ष्मीपाल, राजेश कुमार, जगजीवन, मिहीलाल, भानु, सत्य कुमार, राममिलन और दयाराम के घरों को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते अग्नि देव ने अपना विकराल रूप धारण करते हुए इन आठ परिवारों को तबाह कर दिया तथा उनकी गृहस्थी भीषण आग में जलकर राख हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद बाद आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। मौके पर मौजूद तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल को अग्निकांड में तबाह हुए परिवारों के क्षति का आंकलन करते हुए रिपोर्ट तत्काल तहसील के दैवीय आपदा पटल पर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव कें कोटेदार को अग्नि पीड़ितों के लिए भोजन प्रबंध कराए जाने के भी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular