Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeदो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। सोमवार दोपहर बाद कस्बे के बडे चौराहे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए चप्पलों की बौछार कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोर रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
     जमीनी विवाद को लेकर सोमवार दोपहर बाद कस्बे के बडे चौराहे पर दो पक्षों में जमकर हंगामा और मारपीट हो गई जिसमें महिलाओं ने भी हिस्सा लेते हुए भागीदारी निभाई।बताते चलें कि कस्बे के बडे चौराहा पर जय किशोर गुप्ता और प्रशांत गुप्ता की मार्केट बनी हुई हैं और उनकी कुछ बकाया जमीन पर बबलू धुरिया के परिवार से विवाद काफ़ी सालो से चल रहा है और अक्सर इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होता रहता है सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गाली गलौज होने लगी साथ ही देखते देखते दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ गया कि प्रशांत और उसके चाचा जय किशोर से बबलू, राहुल, सौरभ और उनकी परिवार की महिलाओं से मारपीट शुरु हो गई और दोनो पक्षों द्वारा एक दुसरे पर लात घुसो की बारिश की जाने लगी है इसी बीच महिलाओं ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए चप्पलों की बारिश शुरू कर दी।  लडाई झगड़े की सारी घटना वहीं पर रगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
  इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि कि बबलू धुरिया और उसके परिवार द्धारा ही प्रशांत और राज किशोर को मारा गया जो वीडियो में दिख रहा है इस लिए बबलू, राहुल के परिवार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज़ किया गया है।हालांकि बडे चौराहा पर ही ऐसे लडाई का वीडियो दो सप्ताह पहले वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस और नगरपालिका की पहल से उक्त विवादित जमीन पर पानी की टंकी रखवा कर विवाद की जड को ही खत्म कर दिया गया था लेकिन अब इस मामले में देखना है कि पुलिस और नगरपालिका की टीम क्या पहल करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular