Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaमवई चौराहा पर पांच दुकानों का ताला तोड़ बेखौफ चोरों ने दी...

मवई चौराहा पर पांच दुकानों का ताला तोड़ बेखौफ चोरों ने दी पुलिस को चुनौती

अवधनामा संवाददाता

मवई थाना मार्ग पर एक तो वहीं पटरंगा रोड पर चार दुकानों में तोड़े गए ताले

मवई-अयोध्या। बेख़ौफ़ चोरों ने रुदौली सर्किल के पटरंगा और मवई थाना की पुलिस को चुनौती देते हुए पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर स्थित पांच दुकानों का ताला तोड़कर नगदी व समान पार कर दिया।ऐसे में पुलिस की रूटीन गस्त को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।तो वही घटना को लेकर व्यापार मंडल में आक्रोश व्याप्त है।सूचना पर पहुचीं मवई और पटरंगा पुलिस के साथ सीओ रुदौली ने घटना स्थल की जांच पड़ताल किया है।दोनों वारदात का बेखौफ चोरों ने अंजाम देते हुए लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर मवई चौराहा से मवई थाना के लिए जाने वाली रोड पर पुलिस बूथ से कुछ दूरी पर मंगलवार की रात को चोरों द्वारा एक बीज व कीट नाशक दवाओं की एजेंसी को निशाना बनाते शटर का ताला तोड़कर गल्ला में रखा नगदी पार करने में सफल रहे।वही दूसरी तरफ पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटरंगा रोड पर भी एक साथ चार दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर सामान सहित नगदी की चोरी किया।
पहली वारदात की जानकारी सुबह 8 बजे हुई जब मवई थाना जाने वाले रोड पर पुलिस बूथ से थोड़ी दूर स्थित व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष एहतिशाम खा उर्फ मुन्ना की नेशनल सीड के नाम से बीज व कीटनाशक की एजेंसी है।पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की शाम को प्रथम रोजा की नमाज पढ़ने के लिए दुकान को जल्दी बंद करके चले गए।बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए आए तो देखा शटर लगभग एक फिट ऊपर एक ईंट पर रखा हुआ था यह देख उनके होश उड़ गए सूचना मवई पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची मवई थाना प्रभारी आशा शुक्ला ने अपनी टीम के साथ जांच पड़ताल किया तो दुकान के चोरी हुई बैग और कागजात दुकान के पूरब लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में मिले।और उसी खेत के बगल में स्थित मकान मालिक की एक नई साइकिल को भी चोर उठा ले गए।बीज भंडार से लगभग 60 हजार रुपए नगद और कुछ रियाल पड़े थे वह भी उठा ले गए हैं।वही दूसरी वारदात तरफ पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ही मवई चौराहा पर ही पटरंगा मार्ग पर हुई जो पुलिस बूथ से ही थोड़ी दूर पर है फुरकान किराना स्टोर में जहाँ से 50 से 60 हजार रुपए का कीमती सामान और 15000 हजार रुपए नगदी दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ कर चोर पर कर ले गए।उसी के सामने डीजल पंप की दुकान जो दीप चंद की है उसमे से ताला तोड़ कर 13000 हजार रुपए नगद गल्ले में रखे हुए थे उनको निकाल ले गए।इसी पंप की दुकान के बगल चौबे मिश्र की गल्ले एवं मसाला की दुकान में भी ताला तोड़ कर चोरी की गई जिसमे से सिर्फ 500 रुपए नगद और मसाला ले गए हैं।इसी लाइन में सोनू मोबाइल शॉप में भी शटर का ताला तोड़ कर लगभग 500 रुपए ले गए हैं।सूचना पर पहुँचे सीओ आशीष निगम ने थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला और पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया।पुलिस चौकी के निकट हुई इस बेख़ौफ़ वारदात के बाद मवई और पटरंगा थाना पुलिस की गश्त को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
दो घंटे सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस,बुलाये गए लेखपाल
सूचना के बाद जब पहले मवई थाना क्षेत्र के बीज भंडार पर पुलिस पहुचीं तो पता चला कि पटरंगा मार्ग पर भी कई दुकानों में चोरी की घटना हुई है।जहाँ मवई व पटरंगा पुलिस पहुचीं और पटरंगा रोड पर हुई चार दुकानों की चोरी को लेकर दोनों थाना की पुलिस करीब 2 घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही बाद में हल्का लेखपाल को बुलाया गया जब लेखपाल ने आकर इस समस्या को दूर किया और बताया कि चार दुकानों में हुई चोरी पटरंगा क्षेत्र में है तब जाकर पटरंगा थाना की पुलिस सक्रिय हुई तो वही मवई पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली।
इस संबंध में मवई थाना प्रभारी आशा शुक्ला और पटरंगा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मौके पर पहुंच कर जांच की गई है और आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular