इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज फरहान अख्तर की फिल्म ‘तूफान’

0
71

Farhan Akhtar's film 'Hurricane' to be released on OTT on this day

नई दिल्ली: (New Delhi) बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar ) की फिल्म ‘तूफान’(Toofan)  का फैन्स बसेब्री (Besbri ) से इंतजार कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म थिएटर्स में नहीं ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon prime ) पर 21 मई (May ) को रिलीज होने के लिए तैयार है। फैन्स का इंतजार खत्म करते हउए फिल्म के मेकर्स ने अमेजन प्राइम (Amazon prime ) संग टाइअप कर एक नया पोस्टर रिलीज किया है।

इसके साथ ही बताया है कि फिल्म का टीजर 12 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस बार फरहान अपनी (Farhan ) आगामी फिल्म ‘तूफान  (Toofan) के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां वह अपने अभिनय कौशल (Abhinay  Koshal)  और मुक्केबाजी के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे।

फरहान ‘तूफान’(Farhan Toofan)  के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरओएमपी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ‘तूफान (Toofan)   राकेश ओमप्रकाश मेहरा ( Rakesh Omprakash Mehra) द्वारा निर्देशित (Directed) है।

फरहान (Farhan ) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो फरहान (Farhan ) और अधुना (Adhuna) शादी के बाद 15 साल तक साथ में रहे। इसके बाद साल 2016 में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। पिछले कुछ समय से फरहान, (Farhan ) शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar ) को डेट कर रहे हैं। फरहान (Farhan ) के बच्चों के साथ शिबानी (Shibani ) की अच्छी बॉन्डिंग है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here