अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित पौराणिक मजीठा धाम स्थित नाग देवता मंदिर पर लगने वाले मेले का आज शुभारंभ हुआ।
आषाढ़ की गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा। आज को भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत की उपस्थिति में समारोह पूर्वक फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने तालाब का सुंदरीकरण कराने और मंदिर के पीछे खड़ंजा मार्ग का चौड़ीकरण कराकर सड़क बनाने का आश्वासन दिया।
मजीठा में वर्षों से नाग देवता का मेला लगता चला आ रहा है। मेले में जिले के साथ ही अन्य दूरदराज के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस अवसर पर नाग बाबा के मठ पर दूध चावल चढ़ाकर मनौती मांगते हैं। आषाढ़ पूर्णिमा की रात से भारी सैलाब उमड़ने लगता है। यहां दिन में इतनी अधिक भीड़ जुटती है कि बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग सहित अन्य मार्गों पर जाम जैसे हालात बने रहते हैं। मेला क्षेत्र में बगैर धक्का मुक्की के निकलना आसान नहीं रहता है।
Also read