हजपुरा ,अम्बेडकरनगर किराना व्यापारी से नकदी और स्मार्ट मोबाइल फोन लूट के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी न तो मुकदमा दर्ज किया गया है और न ही पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ लग सका है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सहनेमऊ गांव निवासी मोहम्मद मुस्तकीम चनकी बाजार में किराने की दुकान चलाते हैं। बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह जैनापुर गांव के समीप काली माता मंदिर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने रास्ता रोक लिया।
बताया जाता है कि बदमाशों ने दुकानदार मुस्तकीम से 37 हजार रुपये नकद और एक स्मार्ट मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू दिखाकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को साथ लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की। हालांकि, तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
पीड़ित का आरोप है कि घटना के इतने समय बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। मामले में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को भी जांच में लगाया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।





