होली और रमजान का पर्व मिलजुल कर मनाने पर दिया जोर

0
23
पीस कमेटी की बैठक में आपसी सौर्हाद बनाए रखने की अपील की
महोबा । थाना प्रभारी कुलपहाड़ राधेश्याम वर्मा ने ने कहा की होली का त्योहार तथा रमजान का पर्व दोनों समुदाय मिलकर मनाएं, आपस में विवाद से बचें। वह सोमवार को पुलिस चौकी जैतपुर में पीस कमेटी की बैठक में बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि होली का पर्व पर जिन स्थानों पर होलिका दहन होती है उन स्थानों की जानकारी कर ली जाए। नए स्थान होने की जानकारी पुलिस को दें कहा गया की अराजकता फैलाने वालों की जानकारी पूर्व से दें जिससे उनको चेतावनी दी जा सके।
उन्होंने कहा की नमाजियों पर रंग ना डाला जाए होली पर्व पर बदरंग रंगों का प्रयोग ना करें रंग डालने पर अपनी प्रतिष्ठा ना बनाएं तथा विवाद ना करें उन्होंने यह भी कहा रमजान का पर्व स्वच्छता का पर्व है इसमें साफ सफाई का विशेष ध्यान दें हिंदू मुस्लिम दोनों आपस में त्योहारों को मिलजुलकर मनाए इस मौके पर पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक यादव, रमाकांत त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मांगरोल अभिषेक रावत, मौला बक्श, शिवम नायक, बृजभूषण गुप्ता, गोविंद दास यादव, राम भरोसी रैकवार ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवत शरण सुल्लेरे सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here