खंड शिक्षा अधिकारी कीअध्यक्षता मे आठ टी. बी.मरीजों को लिया गया गोद–

0
253

अवधनामा संवाददाता

शिक्षक संघ प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों थामा टीबी मरीजों का हाथ, रख रहे उनके पोषण का पूरा ख्याल।

बल्दीराय,सुल्तानपुर। टी.बी. से मुक्ति के लिए क्षय रोग विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। टी.बी.उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों द्वारा टी. बी. मरीजों गोद लेने की मुहिम चलाई गई है। भारत सरकार का लक्ष्य देश से वर्ष 2025 तक क्षय रोग यानि टी.बी. से मुक्त बनाना है। क्षय रोग विभाग इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह की अध्यक्षता में की मुहिम चलाई गई है। बल्दीराय के शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री वेद प्रताप सिंह तहसील प्रभारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बल्दीराय विपिन कुमार सिंह कम्पोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह गंगा प्रसाद संतभुवाल कृष्ण दत्त तिवारी रमेश चन्द्र मिश्र विजय कुमार द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया है जिनके द्वारा बी आर सी बल्दीराय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह एवं चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार आशीष कुमार एस.टी.एस.की अध्यक्षता में पोषण आहार किट का वितरण किया गया गोद लेने वाले लोग और संस्थाओं को निक्षय मित्र के तौर पर जाना जाएगा। क्षय रोग विभाग इनका नाम निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत कर रहा है।इस मौके पर ए आर पी रामधर यादव रमेश कुमार मिश्र शमीम खान मनोज कुमार यादव कायाकल्प प्रभारी संदीप पाण्डेय कार्यालय के अंशुमान ब्लाक एम आई एस कृष्ण कुमार फैजान आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here