अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर। एजुकेटगर्ल्स एक गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से कमजोर वर्गकी लड़कियों की शिक्षा के लिए समुदायों को जुटाने पर अपना ध्यान केंद्रित करती है।संस्था लड़कियों की शिक्षा तक पहुंच और गुणवत्ता में सुधार करने केलक्ष्य के साथ उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही है।पिछले कुछ महीनों से संस्था नेउत्तर प्रदेश ¬सरकार के साथ मिलकर नामांकन अभियान के जरिए 37320 लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया है ।नामांकन अभियान के लिए संस्था ने 275238 घरों मे सर्वे किया था।नामांकन अभियान में स्कूल प्रबंधन समिति की कुल 1640 बैठकों के साथ 2420 ग्राम शिक्षासभा और मोहल्ला मीटिंग्स का आयोजन किया गया।संस्थाने यह अभियान चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, सोनभद्र, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, महाराजगंज, कुशीनगर,बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर जिलों मेंप्रशासन की अमूल्य मदद से सफलतापूर्वकक्रियान्वित किया है।एजुकेटगर्ल्स संस्था के ऑपरेशन्स हेड विक्रम सिंह सोलंकी ने कहा, “संस्था शिक्षा से वंचित बालिकाओंको स्कूल से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।सरकार और प्रशासन के साथएकसहजसाझेदारीकेमाध्यमसे,शिक्षा केबारेमेंजागरूकता पैदा करने और नामांकन बढ़ानेके लिए यह अभियान शुरू कियागयाथा।परिणामस्वरूप,हमइस अभियान के माध्यम सेशिक्षासे वंचित लड़कियों को सफलतापूर्वकप्रेरित कर सकें।”संस्था गांव स्तर पर मोहल्ला बैठक, बाल सभाऔर घर-घर संपर्क अभियान चलाते है और नामांकन संबंधी जरूरी दस्तावेज बनाने में मदद करतीहै। संस्था ने समुदाय को जागृत करने के लिए और नामांकन गतिविधियों की जानकारी देनेके लिए शिक्षा रथ चलाए और गांव स्तर पर आधार कैम्प का आयोजन किया था। संस्था के फील्डकोऑर्डिनेटर, टीम बालिका स्वयंसेवक और कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक और जागृत रैली केमाध्यम से समुदाय को शिक्षा से वंचित बालिकाओं का नामांकन करने के लिए प्रोत्साहितकिया।