Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeचेकिंग के दौरान मंडी सचिव जालौन ने बगैर प्रपत्र के 230 कुंतल...

चेकिंग के दौरान मंडी सचिव जालौन ने बगैर प्रपत्र के 230 कुंतल लाही से लदा ट्रक पकड़ा

उरई (जालौन)। सरकार के राजस्व को चूना लगाकर बिना मंडी शुल्क जमा किये 230 कुंतल लाही से लदा एक ट्रक मंडी सचिव ने चेकिंग के दौरान पकड़ा, पकड़ी गई लाही की कीमत तकरीबन 20 लाख 8 हजार 917 रुपए है जो सरकार के 30 हजार 134 रुपए की राजस्व को चूना लगा रहा था। पकड़े गए ट्रक को माल सहित मंडी परिसर में खड़ा कराया गया जहां पर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जालौन मंडी सचिव रवि कुमार मंडी सहायक राघवेंद्र, योगेश कुमार द्वारा सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क के पास चेकिंग कर थे इसी दौरान मध्य प्रदेश के भिंड जिले की ओर से एक ट्रक आता दिखा जिसको रोक कर उनसे प्रपत्र मांगे लेकिन चालक के पास कोई भी प्रपत्र नहीं मिला उस ट्रक में 230 कुंतल लाही लदी थी, ट्रक चालक ने बताया कि वह इसे बनारस लेकर जा रहा था कागजात न होने पर ट्रक को माल सहित मंडी परिसर में खड़ा कराया गया। मंडी सचिव रवि कुमार ने बताया कि यह 30 हजार 134 रूपये का राजस्व की चोरी कर रहा था ,इस ट्रक में लदी राही की कीमत तकरीबन 20 लाख 8917 रुपए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular