अतरौलिया के 100 सैयद संयुक्त जिला चिकित्सालय के बाहर ड्रग विभाग की टीम ने मारा छापा हड़कंप

0
335

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया । जिलाधिकारी के निर्देश पर अतरौलिया स्थित अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 सैयद संयुक्त जिला चिकित्सालय के बाहर फुटपाथ तो पर लगे दवा की एक दुकान ड्रग विभाग की टीम द्वारा छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दवा व्यवसायियों द्वारा अपनी दुकानें बंद कर ली गई जिससे मरीजों को दवा के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
बता दे कि मंगलवार की शाम लगभग 03 बजे आजमगढ़ ड्रग स्पेक्टर सीमा वर्मा के नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम द्वारा अतरौलिया 100 सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय के सामने एक हॉस्पिटल पर छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी के दौरान टीम द्वारा बिना लाइसेंस की चल रही दवा की दुकान पर 2 दवाओं का नमूना लेते हुए दुकान में रखी सारी दवाओं को जप्त कर लिया गया , तथा दवा व्यवसाई को स्थानीय पुलिस की मदद से थाने ले आए जहां ब्रेड अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा द्वारा तहरीर दी गई इस संबंध में टीम का नेतृत्व कर रही आजमगढ़ की ड्रग इंस्पेक्टर सीमा वर्मा ने बताया कि जिला अधकारी महोदय के यहां लिखित शिकायत पर
जिला अधिकारी के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर मऊ राघवेंद्र सिंह बलिया सिद्धेश्वर सिंह के साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई है यह दुकान बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी तथा 2 दवाओं का नमूना भी लिया गया है।ड्रग इंस्पेक्टर की कार्रवाई से अतरौलिया दवा व्यापारियों में हड़कंप मच गया लोग अपना मेडिकल स्टोर बंद कर फरार हो गए।ड्रग इंस्पेक्टर की पक्षपाती रवैया से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया लोगों का कहना है कि जिस जगह छापेमारी की कार्रवाई की गई है वहां आसपास एक दूसरे से सटाकर लगभग दो दर्जन गिमटी ओं में अवैध रूप से दवा का कारोबार होता मगर सभी दुकानों को नजरअंदाज करके सिर्फ एक दुकानों पर इस तरीके से कार्रवाई होना न्याय उचित नहीं है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here